सारा दिन व्यक्ति घर परिवार को चलाने के लिए धन कमाता है. लेकिन कई बार पूरी मेहनत के बाद भी कई बार बिजनेस में तरक्की नहीं मिल पाती। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, आप कुछ चीजों को ऑफिस में रखकर कार्यस्थल का माहौल पॉजिटिव बना सकते हैं। खासकर बिजनेस में तरक्की पाने के लिए आप इन चीजों को रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
व्यवस्थित रखें डेस्क
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, यदि आप चाहते हैं कि बिजनेस में तरक्की हो तो ऑफिस के डेस्क को साफ रखें। डेस्क पर बिखरा हुआ समान आपके ऑफिस में ऊर्जा के प्रवाह को रोक सकता है। इसके अलावा डेस्क पर कोई फालतू सामान न रखें।
बगुआ मैप
बगुआ मैप भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसमें कुल नौ कॉलम होते हैं फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, आप इन 9 कॉलम को अलग-अलग भागों में रख दें। इससे आपको बिजनेस में तरक्की मिलेगी। पॉजिटिव ऊर्जा के लिए आप इसे अपने इसे ऑफिस में रख सकते हैं।
डेस्क की सही दिशा
डेस्क को सही दिशा में रखने से व्यवसायिक जीवन में समृद्धि, सफलता और खुशियां आती हैं। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, डेस्क को कमरे में आप तिरछा करके रखें। इसके अलावा उसी जगह पर बैठें जहां से आप कमरे और उसके आस-पास के सारी जगहों पर नियंत्रण रख सकें। इससे आपको जीवन को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है।
प्लांट
डेस्क पर प्लांट रखना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, इससे आपको व्यवसायिक तौर पर भी प्रोत्साहन करने में भी मदद मिलती है। आप बांस का पौधा या आर्किड प्लांट ऑफिस में रख सकते हैं।
एक्वारियम
आप एक्वारियम ऑफिस में रख सकते हैं। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, पानी धन का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। एक्वारियम ऑफिस में सुख-समृद्धि को अपनी ओर आकर्षित करता है।