22 DECSUNDAY2024 10:24:34 PM
Nari

Father-Daughter Goals: बेटी को प्यार के साथ दें हैल्दी लाइफस्टाइल की भी सीख

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 21 Jun, 2020 01:45 PM
Father-Daughter Goals: बेटी को प्यार के साथ दें हैल्दी लाइफस्टाइल की भी सीख

साल 2020 में आज यानि कि 21 जून को 2 स्पैशल दिन एक साथ सेलिब्रेट किए जा रहे हैं, फादर्स डे और विश्व योग दिवस। दोनों ही दिन आप एक साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस पिता और बेटी की खूबसूरत जोड़ी की तरह। इस जोड़ी ने इन दोनों दिन को एक साथ मनाने के सबसे बेस्ट तरीका चुना।

PunjabKesari

विंग कमांडर धीरज गुलाटी- बेटी मीरा गुलाटी

विंड कमांडर धीरज गुलाटी ने बेटी मीरा के साथ  कुछ इस अंदाज में योग डे सेलिब्रेट किया और बेटी ने पापा के साथ योगा पोज कर हर किसी को इंप्रेस किया और पापा को फादर्स डे अनोखे अंदाज में विश किया।

PunjabKesari

योग से रहे निरोग, बॉडिंग भी हो जबरदस्त

जहां एक और आप योग से निरोग रह सकते हैं वहीं पैरेंट्स बच्चों के साथ हैल्दी शेड्यूल सेट कर उन्हें बचपन से ही बेहतर हैल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित भी कर सकते हैं और उनके साथ वक्त बिताकर एक दोस्ताना बॉडिंग बना सकते हैं। आज के समय में यह दोनों ही चीजें होना बहुत जरूरी हैं। जहां बेटी के लाइफ में पिता का अहम रोल हैं, वहीं अच्छी सेहत के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाना भी बहुत जरूरी है। 

 

 

Related News