21 DECSATURDAY2024 7:57:13 PM
Nari

Fashion Report: करिश्मा से लेकर श्वेता तिवारी तक, सभी दीवाज का देखिए स्टाइलिश लुक!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 27 Feb, 2020 03:40 PM
Fashion Report: करिश्मा से लेकर श्वेता तिवारी तक, सभी दीवाज का देखिए स्टाइलिश लुक!

आप सबको तो पता ही है कि सोशल मीडिया पर हर दीवा का लुक देखने लायक होता है। कभी किसी हसीना की फोटो वायरल होती है तो कभी किसी का लुक ट्रोल हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए सभी हसीनाओं की लुक की एक खास रिपोर्ट लाए है। हाल ही में सामने आई करिश्मा कपूर की फिगर हगिंग ड्रेस से लेकर श्वेता तिवारी की ब्राइडल ड्रेस की सारी खबर आप यही मिल सकती है। तो  दिखतें है इन हसीनाओं की हैशटैग 'सोशल मीडिया पिक'...... 

करिश्मा कपूर 
करिश्मा ने चेरी रेड फिगर हगिंग ड्रेस वियर की है। उनका लुक लोगों को काफी पसंद आया है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

जैकलीन फर्नेंडिस 
येलो ऑफ-शोल्डर हगिंग ड्रेस में काफी खिली-खिली दिखाई दे रही है जैकलीन। 

PunjabKesari

श्वेता तिवारी 
अपने करीबी की शादी में श्वेता और उनकी बेटी दोनों का लुक देखने लायक था। कभी वो ट्रेडिशनल अवतार में अपना जलवा दिखतें नजर आई तो कभी वेस्टर्न अंदाज में। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

जान्हवी कपूर 
रेट्रो लुक के लिए मशहूर जान्हवी का यह नेवी ब्लू अवतार भी अपना जादू फैला रहा है। 

PunjabKesari

राधिका मदन 
बॉलीवुड में अभी-अभी कदम रखने वाली राधिका के स्टाइल पर लोग काफी मरने लगे है। इस शार्ट सतरंगी ड्रेस में वो काफी वाहवाही बटोर रही है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

सोनम कपूर अहूजा 
अब बहन जान्हवी जब फैशन में छा रही है तो बॉलीवुड की फैशनिस्ता कैसे किसी से पीछे रहे। सोनम को इस हफ्ते बहुत-से लुक में स्पॉट किया गया है। गोल्डन ऑउटफिट हो या फिर ब्लैक गाउन का जादू , हर अवतार में वो सबको इम्प्रेस कर रही है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा 
ब्लैक थाई-हाई स्लिट गाउन में एक बार फिर मलाइका का बोल्डनेस नजर आया। 

PunjabKesari

नेहा धूपिया 
नेहा का ये ट्रेडिशनल अवतार लोगों को दीवाना कर रहा है। 

PunjabKesari

श्रद्धा कपूर 
हमेशा की तरह एलिगेंट अवतार में स्पॉट होने वाली श्रद्धा एक बार फिर अपना क्लासी लुक दिखाते नजर आई। 

PunjabKesari

Related News