फैशन की दुनिया में किम कार्दशियन को भला कौन नहीं जानता। उनका हर लुक एक नया ट्रेंड बन जाता है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई उनके फैशन सेंस को फॉलो करता है। ऐसे में उनका हर लुक कमाल का ही होना चाहिए और इस बात को वो हमेशा बरकरार रखती है। हाल ही में ऑस्कर अवार्ड फंक्शन का आयोजन हुआ था। इस अवार्ड के बाद एक आफ्टर-पार्टी होस्ट की गई थी। जिसमें किम का लुक सबके लिए एक फैशन लेसन से कम नहीं था। आइए आपको किम के इस ग्रेट लुक के बारें में बताते है।
दरअसल, किम ने क्रीम कलर का लॉन्ग फैदर-फर गाउन वियर किया है। इस ड्रेस को जब आप पहली बार देखेंगी तो लगेगा कि बहुत सारे इस्तेमाल किए गए टिशू पेपर को मिलाकर एक ड्रेस बना गई है।
ऊपर से किम की फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट किया गया है। वहीं निचे से ड्रेस को घुमावदार रखा है।
इससे दो चीजे सामने आ रही है फैशन डिज़ाइनर का किम को लेकर स्पेशली एक ड्रेस डिज़ाइन करना और दूसरा किम के लुक को बेस्ट प्रेजेंट करना।
किम की यह ड्रेस पार्टीज के लिए बेस्ट साबित हो सकती है। वैसे तो बॉलीवुड हमेशा हॉलीवुड को फॉलो करते नजर आता ही है। देखना अब यह है कि किम की ड्रेस को कौन-सी बॉलीवुड हसीना कॉपी करेगी ?