22 DECSUNDAY2024 11:33:45 PM
Nari

कानों से लेकर सिर तक सजी डायमंड ज्वेलरी पहन रेड कार्पेट पर उतरी Farhana Bodi

  • Edited By palak,
  • Updated: 22 May, 2023 05:02 PM
कानों से लेकर सिर तक सजी डायमंड ज्वेलरी पहन रेड कार्पेट पर उतरी Farhana Bodi

इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। इस फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बी-टाउन सेलेब्स का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहा है। साल 2023 के कान्स में कई बी-टाउन एक्ट्रेस ने भी डेब्यू किया है। बी-टाउन एक्ट्रेस के अलावा कान्स के रेड कार्पेट पर कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और आर्टिस्टस ने भी अपने फैशन का जलवा बिखेरा है। वहीं इस बार रेड कार्पेट पर दुबई की सोशल मीडिया स्टार फरहाना बोदी ने भी अपना जलवा बिखेरा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FARHANA (@farhanabodi)

लुक से ज्यादा ज्वेलरी ने बटोरी लाइमलाइट 

फरहाना ने कान्स में लेमन कलर का ऑफ शॉल्डर रफल गाउन कैरी किया था। गाउन की खासियत यह थी कि इसके पीछे 3 मीटर की लंबी ट्रेल लगी थी। बालों में बन बनाकर कानों में ईयररिंग्स कैरी करके फरहाना ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया था। 

PunjabKesari

लेकिन फरहाना के लुक से ज्यादा उनके द्वारा पहने गए कानों में ईयररिंग्स और ज्वेलरी ने ज्यादा लाइमलाइट लूटी। आपको बता दें कि फरहाना ने रेनु ऑबेरॉय की लग्जरी ज्वेलरी कैरी की थी।

PunjabKesari

शंगारी ला ईयर कटऑफ ईयररिंग्स उनके लुक को और भी फ्लॉरिश कर रहे थे। आपको बता दें कि रेनु ऑबेरॉय ने यह ज्वेलरी स्पेशल कान्स के लिए तैयार की थी। PunjabKesari

ऑवरऑल लुक में फरहाना ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी ज्वेलरी से खूब सुर्खियां बटौरी। 

PunjabKesari

Related News