22 DECSUNDAY2024 8:14:03 PM
Nari

22 साल बाद पति से अलग हुई सुजैन खान की बहन, बोली- हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 17 Mar, 2021 01:04 PM
22 साल बाद पति से अलग हुई सुजैन खान की बहन, बोली- हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली अकसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कोई भी प्रचलित मुद्दा हो उस पर वह अपनी राय जरूर रखती हैं। लेकिन हाल ही में फराह खान अली ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसके बाद हर कोई हैरान है। दरअसल फराह ने पति के साथ एक तस्वीर साझा कर एक लंबा नोट लिखा है और बताया कि वह पति डीजे से अलग हो गई हैं।

PunjabKesari

22 साल का रिश्ता हुआ खत्म

आपको बता दें कि फराह और डीजे 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे और हाल ही में फराह ने 22 साल का रिश्ता खत्म करते हुए एक नोट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए फराह ने लिखा , ‘ कभी-कभी दो लोग अलग हो जाते हैं। कभी-कभी वे एक-दूसरे से आगे निकल जाते हैं। 9 साल पहले अकील के साथ मेरा रिश्ता कपल से बदल कर दोस्त का रह गया। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि हम खुशी से अलग हुए हैं।’

यह आपसी निर्णय है:  फराह

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farah Khan Ali (@farahkhanali)

फराह आगे अपने पोस्ट में लिखती हैं ,' हम एक दूसरे के लिए सबसे अच्छे दोस्त और हमारे प्यारे बच्चों अजान और फिजा के लिए अच्छे माता-पिता रहेंगे, जो हम दोनों को समान रूप से प्यार करते हैं। यह एक आपसी निर्णय है जिसमें दो वयस्क शामिल थे और इसमें कोई तीसरा व्यक्ति शामिल नहीं था।‘

हम एक दूसरे के प्रति कोई दुश्मनी का भाव नहीं रखना चाहते

फराह ने पोस्ट में आगे लिखा ,‘ हम इसे सार्वजनिक रूप से अब घोषित कर रहे हैं जिससे जो लोग हमें जानते हैं वह हमारी परिस्थितियों को समझदारी से समझें और स्वीकार करें और हमेशा हम दोनों के लिए शुभकामनाएं देते रहें क्योंकि हम एक दूसरे के प्रति कोई दुश्मनी का भाव नहीं रखते और हम हमेशा एक दूसरे के लिए मौजूद रहेंगे।‘

PunjabKesari

पोस्ट के अंत में फराह ने लिखा , ‘अकील हमेशा मेरा परिवार रहेंगे और मैं भी उनका परिवार रहूंगी। हमें उम्मीद है कि हमारे शुभचिंतक हमारे इस फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें किसी भी तरह से जज नहीं करेंगे। खुश रहना जरूरी है। हम सभी, अकील, हमारे बच्चे, परिवार जरूर रहें। बस यही मायने रखता है। जिंदगी में मिली हर चीज के लिए मैं आभारी हूं।‘

Related News