09 DECMONDAY2024 6:55:05 AM
Nari

19 साल बाद मुकेश खन्ना के 'शक्तिमान' का कॉस्ट्यूम में देख भड़के फैंस, बोले- बचपन की यादों को बर्बाद न करो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Nov, 2024 04:15 PM
19 साल बाद मुकेश खन्ना के  'शक्तिमान' का कॉस्ट्यूम में देख भड़के फैंस, बोले- बचपन की  यादों को बर्बाद न करो

नारी डेस्क: 1990 के दशक में 'शक्तिमान' का किरदार निभाकर बड़ी प्रसिद्धि हासिल करने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने अब अपने फैंस को निराश कर दिया है। अभिनेता प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए एक बार फिर से शक्तिमान वाले कॉस्ट्यू में नजर आए, ऐसे में उनका नया अंदाज लोगाें को खास पसंद नहीं आया। कुछ ने तो यह तक कह दिया है कि उन्होंने बचपन की सुनहरी यादों को बर्बाद कर दिया।


दरअसल रविवार को खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया और टीज़र वीडियो की घोषणा की, जो शक्तिमान की वापसी की एक झलक देता है। वीडियो में, हम शक्तिमान को उड़ते और एक स्कूल में उतरते हुए देखते हैं, जहां वह भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और सुभाष चंद्र बोस सहित भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों को देखते हुए स्वतंत्रता के बारे में एक गीत गाता है। इसके साथ लिखा गया-  "अब उसके लौटने का समय आ गया है। हमारा पहला भारतीय सुपर टीचर- सुपर हीरो। हां! आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है... अब उनके लौटने का समय आ गया है। वह एक संदेश लेकर लौट रहे हैं। वह एक शिक्षा लेकर लौट रहे हैं। आज की पीढ़ी के लिए। उनका स्वागत करें। दोनों हाथों से !!!!!," ।


, 90 के दशक में 'शक्तिमान' इंजॉय कर चुके वो बच्चे आज बड़े हो गए हैं, ऐसे में उनका मानना है कि मुकेश खन्ना को भी अब आगे बढ़ जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा-  'शक्तिमान को बर्बाद मत करो।' एक यूजर ने लिखा- यार ये अतीत में फंस गए हैं, कोई इनको बाहर निकालो। किसी ने लिखा- 'क्यों शक्तिमान की बेइज्जती करवा रहे हो बार-बार खुद आकर, अब किसी और को आने का मौका दो।' वहीं कुछ दिन पहले मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए इसका जमकर विरोध किया था।


शक्तिमान, जो मूल रूप से 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, भारत में सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो शो में से एक बन गया। यह शो 450 से अधिक एपिसोड तक चला और लाखों दर्शकों के लिए एक पुरानी याद बन गया है।  मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपनी भूमिका के साथ अपने गहरे जुड़ाव और इसे फिर से निभाने के बारे में अपनी उत्तेजना के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा- "यह मेरे भीतर की एक पोशाक है...मुझे व्यक्तिगत रूप से भी लगता है, मेरे दिमाग में, यह पोशाक मेरे भीतर से आई है...मैंने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया...अभिनय का मतलब आत्मविश्वास है। जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं तो मैं कैमरे के बारे में भूल जाता हूं...मैं फिर से शक्तिमान बनकर दूसरों से भी ज्यादा खुश हूं,"।  शक्तिमान को नई पीढ़ी के सामने वापस लाने पर, अभिनेता ने कहा-, "मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं जो मैंने 1997 में शुरू किया था और जो 2005 तक चला। मुझे लगता है कि मेरा काम 2027 में जनता तक पहुंचना चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी अंधी दौड़ रही है। उन्हें रोकना होगा और उन्हें सांस लेने के लिए कहना होगा।" 

Related News