होली के रंगों से खेलने में तो बड़ा मचा आता है। लेकिन अगर ये पक्के या केमिकल युक्त हो तो इसे छुड़ाने में बहुत परेशानी तो आती ही है,साथ ही इससे स्किन भी डैमेज हो जाती है। अगर आप स्किन होली खेलने के बाद ड्राई हो गई है या रैशेज आ रहे हैं तो इन देसी नुस्खों से इसका इलाज करें। ये फेसपैक काम आएंगे।
दही और शहद
चेहरे के रंग छुड़ाने के बाद स्किन बहुत ज्यादा ड्राई महसूस हो रही है तो कांच के बाउल में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद को मिक्स कर सें। अब इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। फिर पानी से अपना चेहरा धो लें। दही स्किन को ठंडक देगी और शहद स्किन को नेचुरली मॉइश्चर करेगी। इससे रंगों से होनी वाली ड्राईनेस दूर होगी।
ग्लिसरीन से ड्राइनेस करें दूर
स्किन में रंगों के केमिकल्स के चलते ड्राइनेस हो रही हो तो रात को ग्लिसरीन की कुछ बूंद और उसमें गुलाबजल की कुछ बूंदों को हथेली में लें और चेहरे, गर्दन और ड्राई स्किन पर लगाएं। कुछ दिनों तक लगातार रात को सोने से पहले इस मिक्सचर को लगाने से स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगी।
शहद में स्किन होगी नॉरिश
स्किन पर ड्राईनेस के चलते स्किन खिंची- खिंची मबसूस हो रही है तो शहद काम आएगा। इसके लिए एक चुटकी हल्दी शहद में मिक्स करें। इस मिक्सचर को हथेली पर ही मिलाएं और पूरे चेहरे पर बराबर से अप्लाई करें। करीब एक घंटे तक शहद में पतली सी लेयर लगाकर छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से साफ करें।