बहुत सी लड़कियाें को ये लगता है जिस तरह बी टाउन की एक्ट्रेस हर आउटफिट में जचती हैं, वह उस तरीके से खूबसूरत नहीं लग सकती। आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो ये गलत, अगर आपको फैशन की अच्छी समझ है तो आपको खूबसूरत लगने से कोई नहीं रोक सकता। आज हम बात करने जा रहे हैं स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज की, जिसे पहनकर कोई भी वाहवाही लूट सकता है।
पिछले कुछ सालों से ब्लाउज आउटफिट का सबसे बोल्ड हिस्सा बन गया है। यह एक फैशन मेकओवर से गुजरा है और सदियों पुराने पोशाक को इंजेक्ट करने का एक साधन बन गया है, तभी तो ब्लाउज ब्राइडल लुक का एक अहम हिस्सा बन गया है।
आज हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज डिज़ाइन्स दिखाने जा रहे हैं, जिस पर होने वाली दुल्हन एक बार नजर जरूर डाले। जरूरी नहीं कि इस तरह के ब्लाउज सिर्फ लहंगे के साथ अच्छे लगते हैं, इन्हें साड़ी के साथ कैरी कर भी आप गॉर्जियस लग सकती हैं।
मैचिंग ब्लाउज का फैशन अब पुराना हो चुका है। अब आप कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लाउज को किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो गोल्डन कलर के सिल्क के डिजाइनर ब्लाउज भी ले सकती हैं, यह आसानी से हर आउटफिट के साथ मैच कर जाता है।
जैसा कि आप देख सकते हैं कि सेक्विन और क्रिस्टल से सजा हुआ आइवरी और सिल्वर लहंगे को खूबसूरत बनाने का काम किया इस ब्लाउज ने। अगर आप बोल्ड लुक की तलाश में हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन आपके काम आ सकता है।
इस तरह का ब्लाउज़ ना सिर्फ ब्राइडल लुक पर अच्छा लगेगा, बल्कि इसे संगीत या कॉकटेल में कैरी कर भी आप अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकते हैं। प्लंजिंग नेकलाइन और स्ट्रैपी स्ट्रैप्स के साथ आपका लुक एकदम यूनिक लगेगा।
पहले ब्लाउज़ गर्दन, कंधो और कमर को ढंकने वाला एक साधारण कपड़ा हुआ करता था किन्तु आज के समय महिलाओं ने इसे अपने स्टाइल का हिस्सा बना लिया है। इस तरह के ब्लाउज में आप सेण्टर ऑफ अट्रैक्शन बनने का काम करेंगी।
अगर आप मेहंदी के फंक्शन में अपने लहंगे के साथ इन अनोखे वन शोल्डर ब्लाउज को स्टाइल कर सकती है जो की आपको हटकर लुक देगा।