22 DECSUNDAY2024 3:02:33 PM
Nari

चाय के साथ एंजॉय करें घर पर बने चीजी Biscuit

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 16 Jan, 2020 02:33 PM
चाय के साथ एंजॉय करें घर पर बने चीजी Biscuit

सामग्री:

मैदा - 1 कप
बेकिंग पाउडर - 1 टीस्पून
नमक - 1 टीस्पून
मक्खन - 1 कप
चीज - 1 कप
दूध - 2/3 कप

Related image,nari

बनाने की विधि:

-एक कटोरे में मैदा, नमक और बेकिंग पाउडर मिक्स करें।
-उसके बाद एक बाउल में मक्खन लें और उसे बारीक-बारीक काट लें।
-फिर मक्खन में चीज़ और दूध मिक्स करें। फॉर्क की मदद से मिक्सचर को अच्छे से मिलाएं।
-इस पूरे मिक्सचर को अच्छे से गूंथ लें, और एक-एक इंच पतली और 4-5 इंच चौड़ी बिस्कुट के आकार की लोइयां बना लें। 
-लोइयां बनाने के बाद इन्हें 450 डि.ग्री. प्रीहीट ओवन में 10 से 15 मिनट के लिए बेक करें। 
-तैयार हैं आपके होममेड चीजी Biscuits। 

Related image,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News