05 DECFRIDAY2025 7:29:17 PM
Nari

तालों में बंद, मल-मूत्र में सने कपड़े... इस ओल्ड एज होम में बुजुर्गों की जिंदगी बन गई है नर्क

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Jun, 2025 06:46 PM
तालों में बंद, मल-मूत्र में सने कपड़े... इस ओल्ड एज होम में बुजुर्गों की जिंदगी बन गई है नर्क

नारी डेस्क: जब बच्चे बुजुर्ग मां- बाप से मुंह फेर लेते हैं तो उनके लिए वृद्धाश्रम ही सहारा बनता है, जहां वह अपनी बची कुची जिंदगी किसी तरह गुजारते हैं। हमारे देश में कई वृद्धाश्रम हैं जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को एक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण प्रदान करना है, जहां वे सम्मान और गरिमा के साथ अपना जीवन जी सकें। हाल ही में एक वृद्धाश्रम की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।
PunjabKesari

हम बात कर रहे हैं नोएडा के सेक्टर-55 ओल्डऐज होम की जहां बुजुर्गों को बेहद ही बुरी हालत में रखा गया है।  राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 40 बुजुर्गों को रेस्क्यू किया है, जिनकी जिंदगी बिल्कुल नर्क बन चुकी थी। छापेमारी करने आई टीम के भी उनका हाल देख होश उड़ गए।  

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि वहां एक बुजुर्ग महिला को कपड़े से बांधकर कमरे में बंद किया गया था। वहीं पुरुष बुजुर्गों को तहखाने जैसे अंधेरे कमरों में ताले लगाकर रखा गया था। कुछ लोगों के पास तो पहनने के लिए कपड़े भी नहीं थे।  इसी ओल्ड एज होम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद यहां छापा मारा गया।

PunjabKesari
हैरानी की बात तो यह है कि कई बुजुर्गों के कपड़े मल-मूत्र से सने हुए थे उनकी मदद करने के लिए वहां कोई नहीं है वह खुद ही अपना सारा काम करते हैं। इस संस्था में बुजुर्गों को रखने के लिए 2.5 लाख रुपये बतौर डोनेशन वसूला जाता था. इसके अलावा 6,000 रुपये प्रतिमाह रहने और खाने के लिए लिए जाते थे। अब इस मामले में महिला आयोग और प्रशासन संयुक्त रूप से आगे की कार्रवाई कर रहा है

Related News