23 DECMONDAY2024 2:41:35 AM
Nari

घर में रखी इन चीजों से ढीली त्‍वचा में लाए कसाव, कुछ ही दिनों में झुर्रियां होगी गायब

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 May, 2023 04:27 PM
घर में रखी इन चीजों से ढीली त्‍वचा में लाए कसाव, कुछ ही दिनों में झुर्रियां होगी गायब

हर कोई जवान और खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन बढ़ती उम्र आपके चेहरे पर अपने निशान छोड़ देती है, जिस कारण आपकी त्‍वचा पर झुर्रियां और माथे पर बारीक धारियां दिखाई देने लगती है। जिससे हमारा चेहरा खराब दिखने लगता है। बता दें कि बिजी लाइफस्टाइल और सही आहार न होने के कारण हमे इस समस्या से जूझना पड़ता है। मगर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है  क्योंकि अब आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से अपनी ढीली स्किन को टाइट कर सकती है।

PunjabKesari

 अंडे का पैक

अंडे के सफेद भाग में 1 चम्मच ग्लिसरीन, शहद और गेहूं आटा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाए और जब यह सूख जाए तो चेहरे को धो लें। बता दें कि यह त्वचा में कोलाजेन का निर्माण करता है और ढीली पड़ चुकी त्वचा में कसाव लाएगा।

PunjabKesari

 एलोवेरा का पैक

एलोवेरा से आपको कई फायदे हो सकते हैं। इस जेल को दिन में एक बार लगाने से त्वचा को ठंडक, पोषण और सुरक्षा मिलती है।

PunjabKesari

नींबू का पैक

नींबू के रस में विटामिन सी होता है इसके कसैले गुण आपकी त्वचा को साफ और हाइड्रेटेड रखते हैं। यह त्वचा को कसने के लिए प्रभावी उपचारों में से एक हैं।

PunjabKesari

खीरा का पैक

खीरा एक अच्छा स्किन टोनर है खीरे का रस निकाल कर चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे को धो लें।

PunjabKesari

 चंदन का पैक

चंदन की पेस्ट चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हटती है और चेहरे टाइट हो जाता है।

 

 

 

 

 

Related News