महिलाओं का सबसे खास त्योहार करवाचौथ का माना जाता है। इस दिन वे अपने पति के लिए व्रत रखने के साथ खूब सजती-सवंरती है। इस तरह वे अपनी ड्रेस, मेकअप, ज्वैलरी सब फैशन के मुताबित खरीदती है। भारतीय त्योहार होने के चलते महिलाएं इंडियन वियर के साथ मैचिंंग चूड़ियां, बिंदी, इयररिंग्स पहनना पसंद करती है। बात अगर इयररिंग्स की करें तो इसके लिए अक्सर महिलाएं झुमके पहनना पसंद करती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ अलग-अलग झुमका इयररिंग्स के स्टाइल दिखाते हैं। ताकि आप अपनी ड्रेस के हिसाब इसे इन्हें चुन कर अपनी खूबसूरती को और भी निखार पाएंगी। तो चलिए देखते हैं कुछ बेहतरीन इयरिंग्स डिजाइन...
Earrings
Cluster Earing
Hoop earrings
Chandelier earrings
Drop Earing Jhumka
Pearl Kundan Chandbali
Kundan Chandbali