23 DECMONDAY2024 10:04:11 PM
Nari

'पटाखा गुड्डी' का नया वर्जन बनाएंगे रैपर ड्रेक,  नूरां सिस्टर्स ने किया ऐलान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 May, 2023 10:53 AM
'पटाखा गुड्डी' का नया वर्जन बनाएंगे रैपर ड्रेक,  नूरां सिस्टर्स ने किया ऐलान

मशहूर कैनेडियन सिंगर और रैपर ड्रेक बेहद लोकप्रिय गीत 'पटाखा गुड्डी' का एक नया संस्करण रिलीज करने के लिए तैयार है। नूरान सिस्टर ने मूल रूप से 2014 में फिल्म हाईवे के लिए ट्रैक 'पटाखा गुड्डी' गाया था, जिसे एआर रहमान ने कंपोज किया था।  नूरान सिस्टर ने खुद इस बात का ऐलान किया है। 

PunjabKesari
नूरान बहनों ने अपनी एक इंटरव्यू में कहा कि- ड्रेक गीत के एक नए संस्करण पर काम कर रहे है और यह गीत हाल ही में भारत में फिर से डब किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि गाने को फिलहाल मिक्स किया जा रहा है और जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ड्रेक के साथ सहयोग करने को लेकर उत्साहित हैं, जो एक वैश्विक सनसनी है तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए जरूरी नहीं है।

PunjabKesari
अपने सुर और दमदार आवाज से नूरां सिस्टर्स ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। ज्योति नूरां और सुल्तान नूरां की इस जोड़ी ने एक से बढ़ कर एक गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान मिली 'पटाखा गुड्डी' से। इसके अलावा नूरां सिस्टर्स ने सुल्तान, मिर्ज्या, दंगल, जब हैरी मेट सेजल और भारत जैसी कुछ फिल्मों में गाना गाया है।
 

Related News