19 APRFRIDAY2024 5:54:37 AM
Nari

पति-पत्नी में लड़ाई का कारण बनती हैं घर में लगी ये तस्वीरें! - Nari

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 06 Oct, 2018 11:52 AM
पति-पत्नी में लड़ाई का कारण बनती हैं घर में लगी ये तस्वीरें! - Nari

पेंटिंग और तस्वीरें घर की डेकोरेशन में चार-चांद लगाने का काम करती हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ तस्वीरें घर में पॉजीटिव एनर्जी की जगह पर नेगेटिव एनर्जी लाती हैं। अगर आप अपने घर-परिवार में खुशनुमा माहौल बनाए रखना चाहते हैं तो इन तस्वीरों को कभी भूलकर भी घर में ना लगाएं। 

1. कलह-कलेश बढ़ाती है युद्ध की तस्वीर

PunjabKesari
कभी भूलकर भी घर में महाभारत के युद्ध वाली तस्वीर ना लगाएं। इस तस्वीर से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है, जिससे दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही परिवार में हमेशा कलह-कलेश बना रहता है। 


2. डूबते जहाज की तस्वीर से बढ़ता है तनाव 

PunjabKesari
घर में डूबते हुए जहाज की तस्वीर लगाने से बचना चाहिए। इस तस्वीर को वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है। इससे परिवार के लोगों के बीच तनाव बढ़ता है। 


3. हिंसक जानवर की तस्वीर से घर में फैलती है अशांति

PunjabKesari
कभी भी घर में किसी तरह के हिंसक जानवर की तस्वीर या पेंटिंग ना लागाएं। इससे घर में अशांति आती है। 


4. हर काम में बाधा डालती है लहरें और नाव  
काफी लोग घर में लहरों में डगमगाती हुई नाव की फोटो लगाते हैं जो कि वास्तु के अनुसार अशुभ मानी जाती है। ऐसी तस्वीरें लगाने से हर काम में बाधा उत्पन्न होती हैं और घर परिवार में तनाव बढ़ता है।


5. डूबते सूरज 

PunjabKesari
सूरज की तस्वीर तो आप ने हर घर में देखी होगी। मगर घर में डूबते सूरज की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे काम में सफलता के बजाए असफलता मिलती है। 
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News