27 APRSATURDAY2024 1:09:58 PM
Nari

घर पर गेंदे के फूलों से बनाएं हेयर कलर, बालों को मिलेगा नेचुरल लुक

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Feb, 2021 03:31 PM
घर पर गेंदे के फूलों से बनाएं हेयर कलर, बालों को मिलेगा नेचुरल लुक

लड़कियों को फैशन के मुताबिक चलना अच्छा लगता है। ऐसे में वे खासतौर पर अपनी स्किन व बालों की देखभाल करती है। बात बालों की करें तो लड़कियां और भी आकर्षित व सुंदर दिखने के लिए हेयर कलर करवा रही है। ऐसे में वे आजकल हाई लाइट्स, फुल लेंथ हेयर कलर फैशन का हिस्सा बन गए है। मगर कैमिकल्स से भरपूर हेयर कलर को लगाने से बालों के खराब होने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही पार्लर का खर्चा उठाना हक किसी की बात नहीं। ऐसे में अगर आप भी हेयर कलर करवाना चाहती है तो आज हम आपको घर पर ही आसानी से गेंदेे के फूलों से हेयर कलर बनाने का तरीका बताते हैं। इससे आपको नेचुरल हेयर कलर मिलने के साथ सुंदर, घने, लंबे बाल मिलेंगे। 

गेंदे के फूल से नेचुरल हेयर कलर बनाने की सामग्री-

गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां - 1 कप 
गुड़हल के फूलों की पंखुड़ियां -2 बड़े चम्मच 
पानी- 2 कप

PunjabKesari

गेंदे के फूल से नेचुरल हेयर कलर बनाने की विधि-

1. गेंदे के फूलों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी उबालें। 
2. एक उबाल आने के बाद इसमें गेंदे व गुड़हल फूलों की पंखुड़ियां डालें। 
3. इसे धीमी आंच पर 30 मिनट या फूलों का रंग निकलने तक उबालें। 
4. तैयार पानी को ठंडा होने के लिए अलग रख दें। 
5. आपका नेचुरल हेयर कलर बन कर तैयार है। 
6. इस पानी को छन्नी की मदद से छान कर बोतल में भरकर फ्रिज में रखें। 

PunjabKesari

यूं करें इस्तेमाल 

1. नेचुरल हेयर कलर को यूज करने के लिए सबसे पहले बालों को शैंपू करके साफ करें। 
2. फिर हल्के गीले बालों पर इस पानी को लगाकर स्कैल्प से पूरे बालों पर मसाज करें। 
3. इसे पानी से धोने की जगह ऐसे ही लगा रहने दें। 
4. साथ ही बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें। 
5. इसे धूप में नेचुरल तरीके से सुखने दें। 
6. फिर हर बार शैंपू के बाद इस पानी को इस्तेमाल करें। 
7. इससे आपके बालों को हल्का बरगंडी या कॉपर शेड मिलेगा। 

इस नेचुरल हेयर कलर को यूज करने से आपको बिना किसी साइड इफेक्ट के अच्छा कलर मिलेगा। साथ ही आपका पार्लर का खर्चा भी बचेगा। मगर कमजोर व पतले बालों की समस्या से परेशान लोगों को इसे यूज करने से पहले एक बार एक्सपर्ट्स की संपर्क करना चाहिए। 

गेंदे के फूल फायदे- 

1. यह बालों को नेचुरल कलर देने के साथ जड़ों से पोषित करेगा। 
2. यह एक हेयर टॉनिक की तरह काम करते हुए बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। 
3. इसमें मौजूद कोलेजन नामक तत्व हेयर फॉल की परेशानी को कम करके बालों को सुंदर, घना, मुलायम और शाइनी बनाता है। 
4. एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल आदि गुणों से भरपूर गेंदे का फूल रूसी को कम करता है। 
5. बालों को जड़ों से मजबूती देने के साथ डेमेज हेयर को रिपेयर करने का काम करता है। 


 

Related News