28 APRSUNDAY2024 10:23:41 PM
Nari

इस दिवाली घर में इन टिप्स से लाएं नैचुरल रोशनी

  • Updated: 09 Oct, 2017 01:14 PM
इस दिवाली घर में इन टिप्स से लाएं नैचुरल रोशनी

फेस्टिवल सीजन में करवाचाैथ के बाद अब लाेगाें काे दिवाली का बेसब्री से इंतजार है। बहुत से लाेगाें ने इसकी तैयारियां भी शुरु कर दी हैं कि घर पर सब इंतजाम कैसे करने हैं। इस बार क्या अलग किया जाए। बहुत से लाेगाें के साथ एेसा भी हाेता कि घर के किसी न किसी कमरे में अंधेरा रह जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे अाप अंधेरे कमरे काे भी खास लुक दे सकते हैं, जिनमें पर्याप्त लाइट नहीं पहुंचती।

जानिए क्या हैं ये अासान टिप्सः-

- जिस कमरे में ज्यादा अंधेरा रहता है, उस कमरे की दीवाराें पर हल्के रंग का पेंट करवाएं।
PunjabKesari
- एेसे कमरे में राेशनी काे बढ़ाने के लिए परदे, बेडशीट और कुशन आदि के रंग भी लाइट शेड वाले चुन सकते हैं।

- अाप कमरे के लिए मिरर फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जाे जरा सी भी राेशनी अाने पर चमकेगा और कमरे में रोशनी बढ़ाएगा।

- रिफ्लेक्टिंग फ्लोरिंग भी एक अच्छा ऑप्शन है, जिससे कमरे में चमक बढ़ सकती है। आजकल एलईडी का भी इस्तेमाल होता है।

- आप कमरे में आर्टिफिशियल लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा दीवारों पर लैम्प्स भी लगवाए जा सकते हैं।
PunjabKesari
- आजकल लाइटिंग वाला सीलिंग फैन भी काफी चलन में है। यदि संभव हो तो अाप कमरे की सीलिंग में लाइटिंग की व्यवस्था कर सकते हैं।

Related News