15 DECMONDAY2025 10:39:16 AM
Nari

कैंसर से लड़ रहीं दीपिका के साथ शोएब ने भी झेला दर्द, पति के बर्थडे पर actress ने शेयर की सारे बातें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Jun, 2025 12:30 PM
कैंसर से लड़ रहीं दीपिका के साथ शोएब ने भी झेला दर्द, पति के बर्थडे पर actress ने शेयर की सारे बातें

नारी डेस्क: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भारतीय टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा जोड़ों में से हैं जो अपनी रील-लाइफ केमिस्ट्री और रियल-लाइफ रोमांस  के लिए जाने जाते हैं। इस जोड़े की प्रेम कहानी उनके लोकप्रिय शो ससुराल सिमर का के सेट पर शुरू हुई, जहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने 2018 में शादी कर ली। यह कपल हर मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देता रहा है और अपने व्लॉग के ज़रिए अपने प्रशंसकों को अपने सफ़र के बारे में जानकारी भी देता रहा है।

PunjabKesari
हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने पति  शोएब का जन्मदिन बेहद ही शानदार तरीके से मनाया। इस खास मौके पर दीपिका ने मुश्किल वक्त में उनका साथ देना और खूब सारा प्यार देने के लिए  एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा। पोस्ट के साथ, उन्होंने अपने पति और बेटे रुहान की कुछ अनदेखी तस्वीरें जैसे अस्पताल में बिताए समय की झलक और केक के साथ उनके जन्मदिन का जश्न मनाने की के कैंडिड पल भी शेयर किए। 

PunjabKesari
अपनी भावनाओं को साझा करते हुए दीपिका ने लिखा- "उस आदमी का जश्न मनाना जो हर दिन अपने प्यार से मेरी जिंदगी को रोशन करता है। शोएब तुम हो तो मैं हूं। तुमसे ही मैं हूं, तुम मेरे सबसे अच्छे और सबसे बुरे वक्त में मेरे साथ रहे हो, मेरा हाथ कसकर थामे रहे हो, तुम्हारी आंखें मुझे बताती हैं कि मैं यहीं हूं।"  अपने लिवर ट्यूमर की लड़ाई को याद करते हुए, अभिनेत्री ने यह भी बताया कि शोएब ने उनके साथ मिलकर कैसे मुश्किल दिनों का सामना किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वे अस्पताल के गलियारों में साथ में रोए थे और कैसे उन्होंने स्कैन से पहले डरी हुई महिला को शांत किया था। दीपिका ने खुलासा किया कि शोएब ने उनकी देखभाल करते हुए कई रातें बिना सोए बिताई थीं और घर लौटने के बाद भी, वह थोड़ी सी भी बात पर जाग जाते थे।

PunjabKesari
दीपिका ने लिखा- "पिछले कुछ दिनों से हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है। अस्पताल के गलियारे में रोना। मेरे स्कैन के लिए बहुत डरना, सर्जरी के दिन, ICU के दिन। आपने वास्तव में एक छोटे बच्चे की तरह मेरी देखभाल की है और आप ऐसा करना जारी रखते हैं। इसलिए उस व्यक्ति को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो न केवल मुझे प्यार करता है बल्कि मुझे अपनी गर्मजोशी में समेटे रहता है और सुनिश्चित करता है कि मैं खुश रहूं... हमेशा सुरक्षित और मुस्कुराती रहूं। अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको।" उनके इस पोस्ट को पढ़कर फैंस काफी भावुक हो गए हैं।
 

Related News