26 DECTHURSDAY2024 11:40:07 PM
Nari

Wedding Decor: यहां से लें Table डैकोरेशन के लिए ढेरों यूनिक आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Mar, 2022 05:11 PM
Wedding Decor: यहां से लें Table डैकोरेशन के लिए ढेरों यूनिक आइडियाज

जब आप किसी खास थीम पर शादी करने का फैसला करते हैं तो सजावट का प्रत्येक तत्व बहुत मायने रखता है। जितना अधिक सभी लोग मंडप या वेन्यू की सजावट पर ध्यान देते हैं उतना ही टेबल लेआउट और सजावट पर भी ध्यान देना जरूरी है। आजकल सिट-डाउन डिनर की परंपरा आ गई या यूं कहें कि पुरानी भारतीय सभ्यता वापिस आ गई है। पहले के समय में भारतीय शादी की दावतें हमेशा सिट-डाउन सेटअप होती थीं और बुफे नहीं होते थे। अब, हम कुछ मॉर्डन टच के साथ उस पुरानी परंपरा में वापिस जा रहे हैं।

PunjabKesari

मगर, बात वेडिंग टेबल डैकोरेशन की होती है तो लोग कन्फ्यूज हो जाती है। परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको टेबल डैकोरेशन के कुछ यूनिक आइडियाज दिखाएंगे, जिससे आप भी अपने वेडिंग डैकोरेशन को खास हना सकते हैं।  तो अगर भी जल्दी शादी करने वाली हैं तो इन ट्रेंडी टेबल डैकोरेशन आइडियाज को बुकमार्क करें।

PunjabKesari

अगर आप शादी में पिंक कलर का लहंगा और शेरवानी पहनने वाले हैं तो टेबल डैकोरेशन को भी इसे Pink  बनाएं और  अपने आउटफिट के साथ मैच करें।

PunjabKesari

अगर गार्डन एरिया में डिनर टेबल लगाई है तो आप उसे रंगों में ड्रेप कर सकते हैं।

PunjabKesari

क्लासिक सेटअप चाहिए गोल्ड पॉप के साथ सादा सफेद वेन्यू आपके लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

टेबल डैकोरेशन में लाइट्स, कलीरे या चूड़ियों के साथ भारतीयता का रंग जोड़ें।

PunjabKesari

कलरफुल कटलरी के साथ गोल्ड लहजे, मैक्रो सीलिंग के साथ टेबल सेटअप यूनिक लुक दें।

PunjabKesari

सुपर ग्रैमेबल लुक चाहते हैं तो आप पेस्टल कंट्रास्ट टेबल सेटअप कर सकते हैं।

PunjabKesari

फर्श पर कुशन, टेबलटॉप लगाकर आप मॉर्डन और इंडियन स्टाइल डिनर एरिया तैयार कर सकते हैं।

PunjabKesari

समुद्र किनारे शादी करने वाले हैं तो यह टेबल डैकोरेशन आइडिया आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

Related News