22 DECSUNDAY2024 11:08:12 PM
Nari

क्या सच में अभिषेक से पहले ऐश्वर्या ने रचाया था पेड़ से ब्याह?

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 16 Dec, 2022 03:47 PM
क्या सच में अभिषेक से पहले ऐश्वर्या ने रचाया था पेड़ से ब्याह?

साल 2007 में जब ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू बनी थी तब हर जगह उन्हीं की शादी के चर्चे थे। अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी काफी प्राइवेट थी और यह बच्चन साहब के जुहू वाले घर ही हुई थी। उस वक्त कई तरह की अफवाहें भी उड़ी थी जिसमें से एक अफवाह यह भी थी कि अभिषेक से पहले ऐश्वर्या को एक पेड़ के साथ शादी करनी पड़ी थी। आखिर क्या है इस अफवाह की सच्चाई चलिए आपको बताते है।

जब ऐश्वर्या को लेकर उड़ी थी अफवाह

दरअसल, उस वक्त खबरें सुनने को मिली थी कि मांगलिक दोष दूर करने के लिए अभिषेक से पहले ऐश्वर्या को एक पेड़ संग ब्याह रचाना पड़ा था। इस बारे में ऐश्वर्या से इंटरनेशनल मीडिया में सवाल पूछा गया था। साल 2008 में इस अफवाह के बारे में खुद ऐश्वर्या ने बात की थी। नामी वेबसाइड एनडीटी को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या से पूछा गया था कि शादी का कोई ऐसा भी पहलू है, जिसको लेकर उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। जवाब में ऐश ने कहा था हां..., 'कुछ की उम्मीद थी (हंगामा), लेकिन कुछ के बारे में तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। कुछ घटनाएं थीं, लेकिन उन्हें ज्यादा अटेंशन क्यों देना।'

पेड़ से शादी करने वाली अफवाह के बारे में जब ऐश से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा कुछ था। मुझे लगा कि ये इतना बेकार था। जिस तरह प्राइम टाइम, न्यूज प्रिंट, मैगजीन कवर स्टोरीज को डेडिकेट करना बेकार था। कमाल की बात ये थी कि एक फैमिली के तौर पर हम सॉलिड थे। हम सभी लोगों की नजरों में हैं और हमारे पास खुद को आवाज देने का पर्याप्त अवसर है, लेकिन हंगामे में शामिल होने की बजाय हमने परिवार के पिता के ऊपर सबकुछ छोड़ दिया। पा (अमिताभ बच्चन) ने शादी के बाद निश्चित समय पर मीडिया से मुलाकात की और सभी सवालों के जवाब दिए। आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि ये तब बहुत शॉकिंग हो जाता है, जब इंटरनेशनल मीडिया में आपसे इस बारे में पूछा जाता है। वो कहती हैं कि आप विदेश में ट्रैवल करते हैं। कई बार इंटरनेशनल मीडिया से रूबरू होना पड़ता है। उस दौरान जब वो पूछते हैं कि 'क्या तुमने पेड़ से शादी की? और क्या तुम्हें बहुत बड़ा श्राप मिला है?' तब आप सोचने लगते हैं कि 'ओह माई गॉड, मैं कहां से शुरू करूं...।'

अफवाहों पर भड़के थे अमिताभ बच्चन

बता दें कि कई बार बच्चन परिवार इस बात से इंकार कर चुका है कि ऐसा कुछ हुआ था। साल 2016 में अभिषेक ने एक ट्वीट किया था और लिखा था, 'और सिर्फ रिकॉर्ड के लिए हम अभी भी इस पेड़ की तलाश कर रहे हैं।' वही अमिताभ बच्चन ने एक खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि परिवार अंधविश्वासी नहीं है। ऐश्वर्या की जन्मपत्री भी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा था, 'पेड़ कहां है? कृपया इसे मुझे दिखाएं। उसने जिस एकमात्र व्यक्ति से शादी की है, वो मेरा बेटा है। जब तक कि आपको नहीं लगता कि अभिषेक एक पेड़ है।'

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की बात करें तो ऐश्वर्या ने अपनी शादी में नीता लूला की डिजाइन की 75 लाख की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। ये कीमत उस समय में ही सबको चौका देने वाली थी। इस साड़ी की खासियत यह थी इसे सोने की तारों से मढ़ा गया था। साड़ी के गोल्डन बार्डर में सोना और स्वारोसकी के खूबसूरत क्रिस्टल जड़े थे। वहीं अभिषेक ने अबु जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी। ऐश्वर्या की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।

Related News