09 JANTHURSDAY2025 10:18:49 AM
Nari

पूनम ढिल्लों के घर से हीरे का हार और पैसा लेकर फुर्र हुआ चोर, चोरी करने के बाद की पार्टी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jan, 2025 02:58 PM
पूनम ढिल्लों के घर से हीरे का हार और पैसा लेकर फुर्र हुआ चोर, चोरी करने के बाद की पार्टी

नारी डेस्क: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उनके घर से लाखों की चोरी हो गई है। पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार में स्थित घर से चोर हीरे का हार और हजारों रुपये लेकर फुर्र हो गया। हांलाकि पुलिस ने जांच में देर ना लगाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार खार पुलिस ने हिंदी फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के मुंबई खार स्थित आवास से लगभग 1 लाख रुपये कीमत की हीरे के नेकलेस, 35,000 हजार रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 37 साल के समीर अंसारी के रूप में हुई है, जो एक्ट्रेस के घर पर रंगाई-पुताई का काम करने आया था। मौका लगते ही उसने सभी सामान पर हाथ साफ कर दिया।

PunjabKesari
एक्ट्रेस जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार स्थित आवास में रहता है। पूनम कभी-कभी खार स्थित घर पर भी रुकती हैं। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर ही पर था। अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली। इतना ही नहीं आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की।

Related News