13 MARTHURSDAY2025 11:13:49 PM
Nari

Pariksha Pe Charcha में दीपिका पादुकोण ने छात्रों को दिए डिप्रेशन से बचने के मंत्र, सुनाए अपने बचपन के किस्से

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Feb, 2025 05:12 PM
Pariksha Pe Charcha में दीपिका पादुकोण ने छात्रों को दिए डिप्रेशन से बचने के मंत्र, सुनाए अपने बचपन के किस्से

नारी डेस्क: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए उनके अटूट समर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की एक मजबूत पैरोकार, पादुकोण ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, खासकर जब "परीक्षा पे चर्चा" का 8वां संस्करण इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर केंद्रित है।


अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दीपिका ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "'परीक्षा पे चर्चा' अपने 8वें संस्करण के साथ वापस आ गई है! और इस बार, हम मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi, इस उद्देश्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद। मैं हमारे एपिसोड... #PPC2025 को लॉन्च करने के लिए उत्सुक हूं।” प्रोमो वीडियो में  एंटरप्रेन्योर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट के तौर पर दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है जो यह कहती हुई नजर आती है कि - “मैं बहुत ही नॉटी बच्ची थी। मैं हमेशा सोफा पर टेबल पर चेयर पर चढ़ के कूदना, कभी-कभी हम काफी स्ट्रेस में हो जाते हैं। मैं मैथ्स में वीक थी और अभी भी हूं जैसे नरेंद्र मोदी जी ने अपने किताब एग्जाम्स वारियर्स में लिखा है एक्सप्रेस नेवर सप्रेस योरसेल्फ। हमेशा एक्सप्रेस करें चाहे वह आपका फ्रेंड हो या फिर फैमिली, टीचर।”


 अभिनेत्री ने छात्रों को सलाह दी कि वे हमेशा खुद को व्यक्त करें और कभी भी अपनी भावनाओं को दबाएं नहीं, चाहे परिवार के साथ हो या दोस्तों के साथ।  39 वर्षीय अभिनेत्री ने अवसाद से अपनी लड़ाई के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा, "मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमें योद्धा के रूप में सामने आने का यह मंच दिया, न कि चिंता करने वालों के रूप में। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।" प्रधान मंत्री मोदी ने सोमवार को दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) 2025 के आठवें संस्करण का शुभारंभ किया। पहले एपिसोड में, उन्होंने दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ बातचीत की, "परीक्षा पे चर्चा" का दूसरा एपिसोड 12 फरवरी को रिलीज होगा।
 

Related News