23 DECMONDAY2024 9:28:05 AM
Nari

कोरोना की चपेट में आया दीपिका पादुकोण का परिवार, पिता अस्पताल में भर्ती

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 May, 2021 04:18 PM
कोरोना की चपेट में आया दीपिका पादुकोण का परिवार, पिता अस्पताल में भर्ती

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर कई जानें ले चुका है। कई मशहूर हस्तियां भी इस वायरस की चपेट में आने से नहीं बच पाई है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का परिवार भी कोरोना का शिकार हो गया है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण के माता-पिता समेत उनकी बहन अनीशा पादुकोण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल एक्ट्रेस की तरफ से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस के पिता प्रकाश पादुकोण  बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती है और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। 

निक्की तंबोली के भाई का निधन

बता दें हाल ही में बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली की कोरोना की वजह से मौत हो गई। इसकी जानकारी खुद निक्की तंबोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। निक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई की कुछ तस्वीरें शेयर की है। साथ ही उन्होंने भाई जतिन के निधन की दुखभरी खबर फैंस के साथ शेयर की है।

Related News