31 DECTUESDAY2024 8:41:25 PM
Nari

दीपिका का फुटवियर कलेक्शन है इतना महंगा कि बेचकर खरीद सकते है कार!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 02 Mar, 2020 01:22 PM
दीपिका का फुटवियर कलेक्शन है इतना महंगा कि बेचकर खरीद सकते है कार!

फैशन इंडस्ट्री की बात करें तो डिज़ाइनर अपना आधे से ज्यादा समय बॉलीवुड के सितारों को स्टाइल करने में ही लगा देते है। तो जाहिर-सी बात है कि हर कोई इन अदाकारों के स्टाइल से काफी इम्प्रेस रहता है। चाहे बात आउटफिट्स की हो या फिर फुटवियर की, लोग इन हसीनाओं के स्टाइल को ही फॉलो करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि अक्सर इन स्टार्स के फुटवियर की कीमत इनके आउटफिट्स से ज्यादा होती है? जी हां, अब 'बॉलीवुड की मस्तानी' 'दीपिका पादुकोण' की ही बात ले लीजिए। दीपिका के एक्टिंग के अलावा उन्हें सबसे महंगे फुटवियर कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है। तो आइए आपको हम दीपिका के फुटवियर कलेक्शन से रूबरू करवाते है। 

PunjabKesari

एक्वाजुरा एक्लिप्स पंप(Aquazzura Eclipse Pumps105) 
मूल्य -25,000 रुपए 

PunjabKesari

चॅनेल एस्पाड्रिल्स (Chanel Espadrilles)
मूल्य -25,000 रुपए

PunjabKesari

थाई-हाई सीडी बूट्स (Thigh-High Suede boots )
मूल्य-18,000 रुपए

PunjabKesari

क्रिश्चियन लुबोटिन(Christian Louboutin) 
मूल्य-20,000 रुपए

PunjabKesari

नाइकी स्नीकर्स (Nike Sneakers)
मूल्य-12,000 रुपए

PunjabKesari

नाइकी वूमेन कोर्टेज (Nike Women Cortez) 
मूल्य-6,000 रुपए

PunjabKesari

PunjabKesari

पिंक सेटिन पंप्स (Pink Satin Pumps by Balenciaga)
मूल्य-60,000 रुपए

PunjabKesari

च्लोए सैंडल्स (Chloe Sandals)
मूल्य-30,000 रुपए

PunjabKesari

जीएनवीटो रोसी प्लेक्सी पंप्स (Gianvitto Rossi Plexi Pumps)
मूल्य-73,000 रुपए

PunjabKesari

गिवेंची बूट्स (Givenchy Boots)
मूल्य-1,10,000 रुपए

Related News