09 OCTWEDNESDAY2024 7:11:48 PM
Nari

Home Decoration: मेहंदी फंक्शन के लिए इन तरीकों से सजाएं अपना घर

  • Edited By palak,
  • Updated: 29 Mar, 2023 12:49 PM
Home Decoration: मेहंदी फंक्शन के लिए इन तरीकों से सजाएं अपना घर

शादी हर किसी लड़की के लिए एक खास मौका होता है, क्योंकि सारी उम्र यह एक याद बनकर रह जाती है। ऐसे में हर कोई इसके दौरान कोई कमी पेशी नहीं  छोड़ना चाहता। खासकर इस दौरान होने वाले फंक्शन इसे और भी खास बनाते हैं। उन्हीं में से एक है मेहंदी का फंक्शन। मेहंदी के लिए अगर आप घर में डेकोरेशन करने की सोच रही हैं तो यहां से डेकोर आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ डेकोरेशन आइडियाज...

गेंदे के फूल को इस तरह से चौकोर आकार में लगाकर आप एक अलग डेकोर लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

सिंपल झूले के ऊपर फूल और पीछे छोटे-छोटे छाते लगाकर भी आप डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सफेद, पीले और हरे पत्तों के साथ आप घर को एक अच्छा डेकोरेशन दे सकते हैं। 

PunjabKesari

सिर्फ फूल लगाकर भी आप इस तरह से मेहंदी की सजावट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

चुनरी डेकोरेशन और झूले को इस तरह गेंदे के फूलों के साथ आप सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप ओपन एरिया में मेहंदी फंक्शन रखने वाले हैं तो सफेद, पिंक और ग्रीन फूलों के साथ डेकोर कर सकते हैं। 

PunjabKesari

एंट्री के लिए आप इस तरह से मैट और फूलों से तैयार स्टैंड लगाकर अपने घर को एक अलग लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

रंग-बिरंगी कुर्सियां और ऑल पिंक लुक भी आप मेहंदी के लिए चुन सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह की क्रिएटिव आइटम्स आप मेहंदी फंक्शन में रख सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आपको ज्यादा हैवी डेकोर पसंद नहीं तो घर के अंदर ऐसे सिंपल सी डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

आउटसाइड डेकोर के लिए आप पेड़ पर इस तरह छोटी-छोटी डेकोरेटिव आइटम्स भी लगा सकते हैं। 

PunjabKesari


 

Related News