02 NOVSATURDAY2024 11:59:54 PM
Nari

कम स्पेस में सजाए बालकनी (Creative Idea)

  • Edited By neetu,
  • Updated: 26 Sep, 2020 04:22 PM
कम स्पेस में सजाए बालकनी (Creative Idea)

घर पर गार्डन बनाना अक्सर लोगों को पसंद होता है। मगर घर पर स्पेस कम होने के चलते वे अपनी उम्मीद के मुताबिक उसे सजा नहीं पाते हैं। ऐसे में आप घर पर अलग से स्पेस ढूंढने की जगह अपनी बालकनी पर हेंगिंग प्लांट लगाकर इसे सुंदर बना सकती है। ऐसे में सुंदर रंग- बिरंगे फूलों के साथ आपकी बालकनी और भी खूबसूरत नजर आएगी। तो चलिए बताते हैं आपको बालकनी सजाने के ढेरों आइडियाज...
 

nari,PunjabKesari

आप अपनी बालकनी को सुंदर हेंगिंग प्लांट से सजा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

अलग- अलग फ्लावर पॉट्स को बालकनी की ग्रिल पर लटका सकते हैं। इससे ये दिखने में और भी सुंदर लगेगी। 

nari,PunjabKesari

आप बालकनी की एक साइड पर प्लांट को सुंदर से लकड़ी के स्टेंड पर भी रख सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

बाजार से बहुत ही सुंदर स्टेंड मिल जाते हैं। ऐसे में आप उसपर अपने फ्लावर पॉट को रस्सी से बांध कर लटका भी सकते हैं।

nari,PunjabKesari

आपको मार्किट से ऐसे स्टेंड भी मिल जाएंगे, जिसे आप दीवार पर लगा कर बालकनी की स्पेस बचा सकते हैं। 

NARI,PunjabKesari

अलग- अलग डिडाइज के गमलों को भी एक साथ लटाकर बालकनी खूबसूरती लगेगी। 

 

nari,PunjabKesari

दीवार  के पास ब्यूटीफुल स्टेंड और बालकनी की ग्रिल पर भी प्लांट को हैंड करना बेस्ट रहेगा।

nari,PunjabKesari

छत पर रस्सी बांधकर भी गमलों को लटकाया जा सकता है। 

nari,PunjabKesari

छोटे- छोटे फ्लावर पॉट को दरवाजे पर हेंग करना भी सुंदर लगेगा। 

nari,PunjabKesari

अगर आप को हरियाली ज्यादा पसंद है तो आप कुछ ऐसे भी इसे सजा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

ऐसे भी सजा सकते हैं बालकनी

nari,PunjabKesari

कलरफुल पॉट में भी पौधे लगाए जा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

दीवार पर अलग से भी फ्लावर पॉट को हेंग करने से बालकनी और भी सुंदर नजर आएगी। 

Related News