टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी दूसरी बार मां बनी हैं। 11 नवंबर को उन्होंने एक अपने दूसरी बेटी को जन्म दिया है। अभी एक्ट्रेस की डिलीवरी को एक महीना भी नहीं हुआ लेकिन फिर भी वह काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं। देबीना को ऐसे फिट देख लोगों ने उनके स्वस्थ शरीर का कारण पूछ लिया जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर सभी जवाबों के उतर दिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि देबीना ने क्या-क्या एक्सपीरिंस शेयर किए...
सी सेक्शन डिलीवरी का दिया जवाब
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए Ask Me Anything का सेशन शुरु किया था। जिसके बाद एक महिला ने एक्ट्रेस से सवाल पूछते हुए सी सेक्शन के प्रति अपने डर जाहिर किया था। जवाब देते हुए देबीन ने बोला कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। आजकल ऐसी कई सारी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनके जरिए आप डिलीवरी के अगले दिन ही अच्छा फील कर सकते हैं।
कैसे हुई इतनी फास्ट रिकवरी?
लोगों ने देबीना से सवाल करते हुए पूछा कि - 'हैलो मैम जितनी फास्ट रिकवरी आप सी सेक्शन में कर रही हैं मैं उतनी जल्दी रिकवर नहीं हो पाई थी। इस जवाब में देबीना ने कहा कि कभी-कभी खुद को थोड़ा पुश करना पड़ता है। मेरे मामले में मुझे थोड़ा जल्दी उठना पड़ता है, क्योंकि मैं ज्यादा देर तक बिस्तर पर नहीं रह सकती। मुझे अपने बेटी लियाना के साथ समय बिताना पड़ता है।'
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रखें खुद को स्ट्रेस फ्री
देबीना ने एक फैन से सहमति जताते हुए बताया कि - 'ब्रेस्टफीडिंग के दौरान खुद को स्ट्रेस फ्री रखना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि कोई मां ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टेंशन लेती है तो इससे दूध के फ्लो पर भी असर पड़ता है। देबीना की डिलीवरी को लेकर महिलाओं के मन में जो भी सवाल थे एक्ट्रेस ने सभी का दिल खोलकर जवाब दिया था।'
यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस के साथ कनेक्ट करती हैं देबीना
टीवी शोज के बाद ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस देबीना बनर्जी यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस के साथ कनेक्ट हैं। अपनी वीडियोज में एक्ट्रेस फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अपडेट देती नजर आती हैं। एक्टर ने फैंस के साथ हॉस्पिटल के अंदर का भी एक वीडियो शेयर किया था। आपको बता दें कि यह पहली बार है कि किसी एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल के अंदर का वीडियो शेयर किया है। देबीना की इसकी लिए जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।