23 DECMONDAY2024 3:01:23 AM
Nari

दलजीत ने शेयर की नई गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करते धोखेबाज पति की तस्वीर, बोली- आंसू नहीं रुक रहे

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Aug, 2024 01:44 PM
दलजीत ने शेयर की नई गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करते धोखेबाज पति की तस्वीर, बोली- आंसू नहीं रुक रहे

जिंदगी में सब कुछ ठीक करने की इच्छा से दूसरी शादी करने वाली टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की लाइफ और उलझती जा रही है। उनके नसीब में लगता है प्यार है ही नहीं तभी तो लाख कोशिशों के बावजूद भी वह अपनी दूसरी शादी नहीं बचा पाई। एक तरफ धोखा मिलने के बाद भी दलजीत अपने दूसरे पति की यादों में खोई हुई है तो वहीं दूसरी तरफ निखिल पटेल अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ  इंडिया में घूमते दिखे

PunjabKesari

पिछले कुछ समय से दलजीत सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां कर रही है। इस दौरान उन्होंने निखिल पर कई आरोप भी लगाए। इस सब के बावजूद जब उनके पति का बर्थडे आया तो उन्होंने सबकुछ भुलाते हुए एक बेहद ही प्यारा नोट शेयर किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- "पिछले साल, पिछली रात, मैंने लंदन के उस एशियाई रेस्तरां में आपके परिवार के सभी सदस्यों को सरप्राइज डिनर के लिए इकट्ठा किया था। उस शाम को आपकी पत्नी के रूप में मेज़बानी करना रोमांचकारी था।

PunjabKesari
एक्ट्रेस ने आगे लिखा-  हालांकि, उस पल आपने मुझे इसी तरह से पेश किया था। डिनर के बाद, बिना अपनी मंज़िल बताए, हम आपके जन्मदिन के लिए बीकन्सफ़ील्ड चले गए। होटल को फाइनल करने में मुझे कई दिन लग गए थे, क्योंकि मैं चाहती थी कि यह आपके लिए एक खास दिन हो। यह हमारी शादी के बाद आपका पहला जन्मदिन था और मैं उत्साह से भरी हुई थी।"

PunjabKesari
 वह आगे लिखती हैं- "आज, जब मेरे चेहरे पर आंसू बह रहे हैं, मैं आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं, @niknpatel। हर कोई कहता है कि मुझे ठीक होना चाहिए, लेकिन आप यहां हैं, मेरे सारे घाव फिर से खोल रहे हैं और उनमें फिर से खून भर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी समझ पाऊंगी... आप जो करते हैं और जिस तरह से करते हैं, वैसा ही करते हैं।"

PunjabKesari

इस पोस्ट के साथ दलजीत ने अपनी और निखिल की कुछ यादगार तस्वीरें भी शेयर की जिसमें वह दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। जहां एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने लोगों को भावुक कर दिया तो वहीं  निखिल को अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ देखकर फैंस आगबबूला भी हुए। बतााया जा रहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मुंबई आए है। इन दोनों को ताज लैंड्स एंड पर देखा गया। कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने कहा- दलजीत काे इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं  एक्ट्रेस ने भी इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा- उनके पास कहने को कुछ नहीं है बस आंसू रुक नहीं रहे हैं। 


 

Related News