26 DECTHURSDAY2024 5:20:24 PM
Nari

Latest Trend: दुल्हनों में बढ़ा Customized Latkan का क्रेज, देखिए एकदम नए डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Feb, 2022 05:05 PM
Latest Trend: दुल्हनों में बढ़ा Customized Latkan का क्रेज, देखिए एकदम नए डिजाइन्स

जहां आजकल कपल्स में लव मैरिज का ट्रैंड खूब देखने को मिल रहा है, वहीं, दुल्हनें अपने लहंगो को भी लव स्टोरी मोटिफ से कस्टमाइज्ड करवा रही हैं। लेकिन अगर आप लहंगे पर लव स्टोरी मोटिफ नहीं करवाना चाहती तो कस्टमाइज्ड लटकन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। जहां लटकन सिंपल सूट, साड़ी की ग्रेस बढ़ा देते हैं वहीं आप कस्टमाइज्ड लटकन से अपने लहंगे को स्टाइलिश दिखा सकती हैं। अगर आप भी अपने वेडिंग लुक को अलग दिखाना चाहती हैं तो हम आपको कस्टमाइज्ड लटकन के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जो लहंगे की ग्रेस बढ़ा देंगे।

PunjabKesari

अगर आप अपने लहंगे की लटकन को ज्यादा खास बनाना चाहती हैं तो उसपर एम्ब्रॉयडरी या फेब्रिक पेटिंग से वेडिंग डेट कस्टमाइज करवा सकती हैं।

PunjabKesari

आप अपनी लटकन पर ब्राइड और ग्रूम का नाम भी लिखवा सकती है, वो भी अलग अंदाज में।

PunjabKesari

ब्राइड-ग्रूम मोटिफ मिरर वर्क लटकन डिजाइन।

PunjabKesari

'पापा की परी' से लेकर 'मम्मी की जान' तक दुनिया की सभी बेटियों पर इस टैग वाली लटकन खूब अच्छी लगेगी।

PunjabKesari

अपनी लटकन को यादगार बनाने के लिए आप उसमें कोई #Hashtag इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

लटकन डिजाइन विद बर्ड कैज (brid Cage)

PunjabKesari

आप अपनी लटकन पर मोटिफ बनवाने के साथ छोटी कठपुलियों से उन्हें यूनिक बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

आप अपनी लटकन पर 'सदा सौभाग्यवती भव: !!' श्लोक लिखवा सकती हैं, जिसका मतलब है 'सदा सुहागन रहो'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News