22 NOVFRIDAY2024 6:23:55 PM
Nari

वैज्ञानिकों का नया खुलासा, लगातार हिचकी आना कोरोना का संकेत!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Aug, 2020 11:04 AM
वैज्ञानिकों का नया खुलासा, लगातार हिचकी आना कोरोना का संकेत!

कोरोना वायरस को लेकर हर 10-15 दिन में कोई ना कोई नया खुलासा सामने आ जाता है। हाल ही में एक शोध ने खुलासा किया है कि लगातार हिचकी आना भी कोरोना वायरस का संकेत हो सकता है। कई लोगों को अचानक हिचकी लग जाती है, जो कभी-कभार लंबे समय तक परेशान करती है। मगर, इस समय अगर आपको हिचकी लग जाए तो उसे नजरअंदाज करने की गलती ना करें।

क्या लगातार हिचकी भी कोरोना का संकेत?

सीडीसी, WHO और अन्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अभी तक कोरोना के 11 लक्षण बताए जा चुके हैं, जिसमें बुखार, जुकाम, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, स्वाद व गंध ना आना, डायरिया, त्वचा के रंग में बदलाव, पेट दर्द, सिरदर्द, कमजोरी महसूस होना शामिल है। वहीं अब इनमें लगातार हिचकी आना भी जुड़ गया है।

PunjabKesari

मरीज को 4 दिन से आ रही थी हिचकी

दरअसल, कुछ समय पहले 62 साल के एक व्यक्ति को 4 दिन से हिचकियां बंद नहीं हो रहा थी, जिसके चलते उसके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। सीटी स्कैन जांच के बाद पता चला कि उस शख्स के फेफड़ों में छोटे-छोटे ट्यूमर हैं। उस व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिनों से उसका वजन भी कम हो रहा है। जब डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट किया तो रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया।

पहले भी सामने आ चुके कई मामले

हालांकि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले 64 साल के एक बुजुर्ग को लगातार हिचकी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सीटी स्कैन और सभी टेस्ट के बाद वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था।

PunjabKesari

क्यों आती है हिचकी?

दिल व फेफड़े को पेट से अलग करने वाली डायाफ्राम मांसपेशी श्वसन क्रिया में भी अहम भूमिका निभाती है। इसमें कॉन्ट्रैक्शन या संकुचन होने से फेफड़ों में हवा के लिए जगह बनती है लेकिन जब मांसपेशी का संकुचन बार-बार हो लगे तो हिचकियां आनी शुरू हो जाती है।

ये भी हो सकते हैं हिचकी आने के कारण

-जरूरत से ज्यादा खाना खाना
-ज्यादा तीखा-मसालेदार खाना
-जल्दबाजी में खाना.खाने के कारण
-अल्कोहल-एरेटेड ‌ड्रिंक्स पीना
-स्मोकिंग करना
-तनाव, घबराहट, अतिउत्साह
-हवा के तापमान में अचानक बदलाव

PunjabKesari

कैसे पाएं हिचकी से राहत?

अगर लगातार हिचकी आए तो 1 गिलास ठंडा पानी पीएं या दालचीनी का टुकड़ा मुंह में रख लें। इससे हिचकी बंद हो जाएगी। अगर 1-2 दिन में हिचकी आना बंद ना हो तो डॉक्टर से संपर्त करें।

PunjabKesari

कोरोना वायारस के ऐसे मामलों को देखते हुए लगातार हिचकी आना को नए लक्षणों में शामिल किया जा सकता है। हालांकि वैज्ञानिक इसे लेकर स्टडी कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। फिलहाल पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन पर आस टिकाए बैठी है, ताकि जल्द से जल्दी इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा मिल सके।
 

Related News