22 DECSUNDAY2024 8:23:43 PM
Nari

सर्दियों में होने वाले कॉमन फैशन मिस्टेक,  कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती ?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Nov, 2024 05:51 PM
सर्दियों में होने वाले कॉमन फैशन मिस्टेक,  कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती ?

नारी डेस्क: सर्दियों में सही फैशन का मतलब है स्टाइलिश और आरामदायक दोनों दिखना। अपनी ड्रेसिंग में ये छोटे-छोटे बदलाव करें और हर दिन आकर्षक और आत्मविश्वास से भरी नजर आएं। हालांकि कई बार स्टाइलिश दिखने के चक्कर में महिलाएं कुछ सामान्य गलतियां कर बैठती हैं, जो उनके लुक और आराम दोनों को प्रभावित कर सकती हैं। यहां कॉमन विंटर फैशन मिस्टेक्स और उनसे बचने के टिप्स दिए गए हैं। 


आराम को नजरअंदाज करना

केवल स्टाइलिश कपड़ों पर ध्यान देना और आराम को नजरअंदाज करना ये सबसे बड़ी गलती है। सर्दियों में गर्म रहने के बजाय केवल फैशनेबल दिखने के लिए हल्के या अनइन्सुलेटेड कपड़े पहनने से आपको ठंड लगने का डर रहता है। स्टाइलिश दिखने के लिए थर्मल वियर और लेयरिंग का सही उपयोग करें। अंदर थर्मल, बीच में स्वेटर, और बाहर कोट पहनें।  

PunjabKesari

सही फुटवियर न चुनना
 
बहुत सी महिलाएं सर्दी में भी खुले सैंडल, फ्लैट्स, या नॉन-वॉटरप्रूफ जूतों का इस्तेमाल करती हैं, जो ना तो उनकी सेहत के लिए ठीक है और ना ही ये देखने में सही लगता है। ऐसे में गर्म मोजों के साथ एंकल बूट्स या लॉन्ग बूट्स पहनें। वॉटरप्रूफ और इनसुलेटेड फुटवियर चुनें।  

 

एक्सेसरीज को नजरअंदाज करना

बहुत सी महिलाएं लुक ना खराब हो इसके लिए कैप, स्कार्फ, और ग्लव्स नहीं पहनती हैं। आप ऊनी स्कार्फ, स्टाइलिश कैप, और लेदर या वूल ग्लव्स के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इससे आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और ठंड से भी बची रहेंगी। 


बहुत ढीले या बहुत टाइट कपड़े पहनना

ढीले कपड़े आपको भारी दिखा सकते हैं, और बहुत टाइट कपड़े गर्मी को रोके बिना शरीर को असुविधा पहुंचा सकते हैं।  बेहतर होगा कि फिटेड और स्ट्रक्चर्ड कपड़ों का चयन करें। बॉडी शेप के हिसाब से लेयरिंग करें।  

PunjabKesari

 

केवल डार्क कलर पहनना 

सर्दियों में लोग अक्सर केवल काले, भूरे या गहरे रंग पहनते हैं।  अपने विंटर वॉर्डरोब में हल्के और पेस्टल रंग भी शामिल करें। सफेद, हल्का गुलाबी, और पाउडर ब्लू विंटर में भी अच्छा लगता है।  इस दौरान अच्छे गुणवत्ता वाले ऊनी, कैशमीर, या कॉटन मिक्स्ड फैब्रिक चुनें। ये गर्मी प्रदान करते हैं और लंबे समय तक चलते हैं।  

बिना लेयरिंग के भारी जैकेट पहनना

 सीधे भारी जैकेट पहन लेना और अंदर कोई लेयरिंग न करना ये भी बहुत बड़ी गलती होती है। पहले हल्के स्वेटर, थर्मल, या शर्ट्स की लेयरिंग करें और ऊपर जैकेट डालें। इससे जरूरत के हिसाब से लेयर कम या ज्यादा की जा सकती है।  

PunjabKesari

बाल और स्किन केयर को भूल जाना

सर्दियों में फैशन पर ध्यान देना, लेकिन त्वचा और बालों की देखभाल न करना।  ऐसे में मॉइस्चराइजर, लिप बाम, और बालों के लिए हाइड्रेटिंग ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे आपका लुक और भी प्रभावी लगेगा।  
 

Related News