23 DECMONDAY2024 5:41:15 AM
Nari

वास्तु टिप्स: इस दिशा में लगाई घड़ी लाती है घर में गरीबी!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 11 May, 2024 01:54 PM
वास्तु टिप्स: इस दिशा में लगाई घड़ी लाती है घर में गरीबी!

टेक्नोलॉजी के जमाने के बावजूद आपको हर घर में दीवार पर घड़ी लगी जरूर दिखाई देगी। घड़ी सिर्फ हमें समय नहीं बताती बल्कि घर को सजाने में भी मदद करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की यही घड़ी आपके जीवन में गरीबी भी लाती हैं और साथ ही इसकी वजह से परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है। जी हां, वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवार पर घड़ी लगाने के भी कुछ नियम है। जिसके कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा को कम करने और सकारात्मकता को बढ़ाने के लिए इसका उचित दिशा में लगा होना जरुरी है। ऐसे में हम आपको दीवार घड़ी लगाने के कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन में खुशहाली भर देंगे। 

आदर्श दिशा

PunjabKesari

दीवार घड़ी लगाने की आदर्श दिशा उत्तर या पूर्व की दीवार है। इन दिशाओं को शुभ माना जाता है और माना जाता है कि ये सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं।

दक्षिण और पश्चिम दिशा से बचें

आमतौर पर दक्षिण और पश्चिम की दीवारों पर दीवार घड़ी लगाने से बचने की सलाह दी जाती है। माना जाता है कि ये दिशाएं समय को नुकसान पहुंचाती हैं और घर में ऊर्जा के सकारात्मक प्रवाह को बाधित कर सकती हैं।

घड़ी की ऊंचाई

दीवार घड़ी को उचित ऊंचाई पर लटकाना चाहिए। आदर्श रूप से, जब आप बैठने की स्थिति में हों तो यह आंखों के स्तर पर होना चाहिए। घड़ी को बहुत ऊपर या बहुत नीचे रखने से बचें।

दक्षिणावर्त गति

घड़ी को दक्षिणावर्त दिशा में घूमना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यह जीवन में प्रगति और आगे बढ़ने का प्रतीक है। वामावर्त या अनियमित टिकटिक वाली घड़ियों का उपयोग करने से बचें।

PunjabKesari

कोई टूटी या रुकी हुई घड़ियाँ न लगाएं 

अपने घर में टूटी हुई या बंद घड़ियाँ रखने से बचें। इन्हें अशुभ माना जाता है और ये नकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं।

शयनकक्ष में घड़ी की सही दिशा चुनें 

शयनकक्ष में, विशेष रूप से बिस्तर की ओर मुख करके, दीवार घड़ी लगाने की अनुशंसा नहीं की जाती है। यदि आपके शयनकक्ष में घड़ी है तो उसे ऐसे स्थान पर रखें जहां से वह बिस्तर से सीधे दिखाई न दे।

स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित

अपनी दीवार घड़ी को साफ और सुव्यवस्थित रखें। घड़ी पर लगी धूल और गंदगी सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में बाधा डाल सकती है।

PunjabKesari

सकारात्मक रंगों का प्रयोग करें

ऐसे रंगों वाली दीवार घड़ी चुनें जो सुखदायक और सकारात्मक हों। गहरे या फीके रंगों से बचें, क्योंकि वे कमरे की समग्र ऊर्जा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Related News