30 MARSUNDAY2025 11:22:49 AM
Nari

Board Exam की बीच 10 की छात्रा बनी मां, अचानक बच्ची को जन्म देकर किया सभी को हैरान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Feb, 2025 05:56 PM
Board Exam की बीच 10 की छात्रा बनी मां, अचानक बच्ची को जन्म देकर किया सभी को हैरान

नारी डेस्क: ओडिशा के जाजपुर जिले से बेहद ही हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां बोर्ड परिक्षा के दौरान कक्षा 10 की एक छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। छात्रा ने प्रेग्नेंसी की अंतिम स्टेज में भी पेपर दिया और फिर उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना ने सनसनी फैला दी है।

 

यह भी पढ़ें: इन गलतियों के कारण महिलाओं पर ज्यादा अटैक कर रहा कैंसर
 

जाजपुर के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी (एडीएमओ) अनुसार, बुधवार लड़की को पेट में दर्द हुआ अस्पताल ले जाने के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। नवजात को बाल चिकित्सा आईसीयू में भर्ती कराया गया था क्योंकि उसकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक नहीं थी।  कक्षा 10 की छात्रा मैट्रिक परीक्षा के दो पेपर में शामिल हुई थी और उसे गुरुवार को गणित का पेपर देना था। 

 

यह भी पढ़ें: जल्दी शादी करने की बजाय Sperm freezing करवा रहे पुरुष
 

एडीएमओ ने बताया- "हम उसकी जन्मतिथि की पुष्टि करने के बाद ही बता सकते हैं कि छात्रा नाबालिग है या बालिग।" कुछ दिन पहले ही ओडिशा के मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा इलाके की कक्षा 10 की छात्रा ने सोमवार को एसटी और एससी विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के छात्रावास में एक बच्ची को जन्म दिया था। वह मैट्रिक परीक्षा में भी शामिल हो रही थी। 

Related News