23 DECMONDAY2024 7:33:26 AM
Nari

31 मई को करें बीवी को मूवी डेट से सरप्राइज,महज 99 रुपये में देख पाएंगे कोई भी फिल्म

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 30 May, 2024 06:45 PM
31 मई को करें बीवी को मूवी डेट से सरप्राइज,महज 99 रुपये में देख पाएंगे कोई भी फिल्म

मूवी देखने के शौकीन लोगों की एक ही शिकायत होती है कि टिकट के दम बहुत ज्यादा है। एक टिकट के पीछे  आजकल 300 से 450 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन कल का दिन खास होगा। 31 मई को अपने कैलंडर में मार्क कर लें। ये दिन सिनेमा लवर्स के लिए खास है। आप इस दिन महज 99 रुपये में फिल्म देख पाएंगे, वो भी महंगे मल्टीप्लेक्स में। सुनकर खा गए न चक्कर, पर ये बिल्कुल सच है। आप कल के दिन कोई भी फिल्म 99 रुपये में देख पाएंगे। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स की मानें तो ये डिस्काउंट फिल्म इंडस्ट्री के मुश्किल दौर से गुजरने की वजह से दिया जा रहा है। बता दें, पहली तिमाही में हिंदी और दूसरी भाषा की फिल्म को काफी नाकामयाबी देखने को मिली है। हॉलीवुड की कम रिलीज ने भी टिकट की बिक्री को काफी हद तक प्रभावित किया है। साथ ही चुनावों की वजह से नई फिल्में भी प्रभावित हो रही हैं। ये ही देखते हुए सिनेमा प्रेमियों को आकर्षति करने के लिए 31 मई को सिनेमा लवर्स डे 4 हजार से ज्यादा सिनेमा घरों में मनाया जा रहा है। जिनमें PVR-INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, MOVIEMAX, WAVE, M2K, DELITE जैसे बड़े नाम सामने आए हैं।

कैसे करें बुकिंग

कल के दिन आप अपने परिवार वालों या पत्नी के फिल्म देखने के लिए ऐसे बुकिंग कर सकते हैं...

-PVR, BookMyShow या INOX की वेबसाइट पर जाए।
-फिर अपनी पसंद की फिल्म और शो का टाइम चुन लें।
-फिर 99 रुपए की टिकट लेकर बुकिंग कर सकते हैं।

PunjabKesari

नोट- अगर आप ऑफलाइन भी टिकट लेना चाहते हैं, तो वो भी आपको मिल जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग पर थोड़ा शुल्क ऊपर जा सकता है, इस शुल्क से बचने के लिए आप सीधे सिनेमा के काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं और फिल्म का मजा ले सकते हैं। कल रिलीज हो रही धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ मूवी टिकट भी आप 99 रुपए में खरीद सकेंगे।

Related News