18 APRTHURSDAY2024 4:51:16 PM
Nari

बच्चों को अलग अंदाज में बनाकर खिलाएं चॉकलेट समोसा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Nov, 2018 01:16 PM
बच्चों को अलग अंदाज में बनाकर खिलाएं चॉकलेट समोसा

बच्चों को समोसे खाना बहुत पसंद होता है। वहीं बात अगर मीठे की हो चतो उनके दिमाग में सबसे पहला ख्याल चॉकलेट का ही आता है। ऐसे में क्यों इस बार आप बच्चों को चॉकलेट समोसे बनाकर खिलाएं। जी हां, आज हम आपको चॉकलेट समोसा बनाने की आसान सी रेसिपी बताएंगे, जिसे खाकर बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खुश हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं चॉकलेट समोसा बनाने की आसान रेसिपी।

 

सामग्री:

डार्क चॉकलेट- 250 ग्राम
रोस्टेड बादाम- 125 ग्राम
रोस्टेड काजू- 125 ग्राम
रोस्टेड पिस्ता- 50 ग्राम
चीनी- 500 ग्राम
गरम मसाला पाउडर- 1.25 ग्राम
रिफाइंड ऑयल- जरूरत अनुसार
पानी- आवश्यकतानुसार

ढोह के लिए

रिफाइंड आटा- 500 ग्राम
घी- 3/4 कप
काली इलायची- 5 ग्राम

PunjabKesari, Nari, Chocolate Samosa Recipe, Samosa Recipe In Hindi

चॉकलेट समोसा बनाने की रेसिपी:

1. सबसे पहले एक बाउल में रिफाइंड आटा, घी और काली इलायची को तोड़कर मिक्स करें। अब इसमें पानी डालकर सॉफ्ट गूंद लें।

2. चॉकलेट को तोड़कर उसमें काजू, बादाम और पिस्ता डालें। फिर इसे माइक्रोवेव में डालकर पिघला लें।

3. पैन में 2 कप पानी गर्म करके उसमें गरम मसाला और चीनी डालकर तब तक पकाएं, जब तक मिश्रण गाढ़ा ना हो जाए। इसके बाद गैस बंद कर दें।

4. अब पहले तैयार किए आटे का पेड़ा लें और उसे रोटी की तरह बेल लें। फिर इसपर चॉकलेट स्टफिंग मिश्रण डालकर समोसे की तरह बंद कर दें। इसी तरह सभी समोसे बनाकर साइड पर रख लें।

5. इसके बाद पैन में तेल गर्म करके इसे गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। इसके बाद इसे निकालकर अब्बार्समेंट पेपर पर निकाल लें, ताकि इसका एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए।

6. इसकी तरह सभी समोसे को फ्राई करने के बाद इसे शुगर सिरप में डीप करें।

7. लीजिए आपके चॉकलेट समोसे बनकर तैयार है। अब आप इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।

PunjabKesari, Nari, Chocolate Samosa Recipe, Samosa Recipe In Hindi

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News