22 NOVFRIDAY2024 8:21:56 PM
Nari

बारिश से पहले चैक कर लें ये चीजें, नहीं आएगी सीलन

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 31 Jul, 2021 10:06 PM
बारिश से पहले चैक कर लें ये चीजें, नहीं आएगी सीलन

गर्मी के बाद बारिश का मौसम  सुकून लेकर आता है, लेकिन बारिश के दिनों में ज्यादातर घरों में सीलन और फंगस की समस्या बढ़ जाती है। हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इससे निजात पा सकती हैं—

• घर को सीलन से बचाने का सबसे असरदार उपाय है प्राकृतिक हवा और धूप। इसलिए घर की खिड़कियां और दरवाजे कुछ देर खोले रखें, जिससे हवा और धूप घर में प्रवेश करे।

PunjabKesari

• बाथरूम और किचन दो ऐसी जगहें हैं, जो अक्सर गीली रहती हैं। इन जगहों पर पानी के इस्तेमाल के बाद इन्हें सूखा रखने की कोशिश करें। साथ ही इन दोनों जगहों पर कीटनाशक का छिड़काव और फ्यूमिगेशन जरूर कराएं।

•बारिश का मौसम शुरू होने से पहले चैक कर लें कि घर की किसी दीवार में दरार तो नहीं। अगर है तो यह सीलन  की एक वजह हो सकती है। इसलिए वक्त रहते दरारों में वॉटरप्रूफिंग कराकर उनमें चूना भरवाएं।

PunjabKesari

•बारिश के दिनों में घर की रोजाना सफाई जरूरी है। सफाई के बाद लौंग और दालचीनी को आधे घंटे तक पानी में उबाल लें और इस पानी को बोतल में भरकर पूरे घर में इसका स्प्रे करें।

Related News