08 JANWEDNESDAY2025 12:46:24 PM
Nari

ईरा त्रिवेदी की मेंहदी सेरेमनी में शामिल हुए बी-टाउन सेलेब्स, एक से बढ़कर एक लुक में आए नजर

  • Edited By palak,
  • Updated: 11 Jun, 2023 12:51 PM
ईरा त्रिवेदी की मेंहदी सेरेमनी में शामिल हुए बी-टाउन सेलेब्स, एक से बढ़कर एक लुक में आए नजर

बॉलीवुड में एक बार फिर से शादी होने जा रही हैं। फेमस फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना और ईरा त्रिवेदी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल 11 जून को सात फेरे लेगा। आपको बता दें कि फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना नीना गुप्ता के एक्स जमाई बाबू और बी-टाउन की फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के पहले पति हैं। बीते दिन मधु और ईरा त्रिवेदी की मेहंदी सेरेमनी का फंक्शन रखा गया था जिसमें कई सारे बी-टाउन सेलेब्स शामिल हुए। इस फंक्शन में शामिल हुए सारे बी-टाउन सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए। तो चलिए डालते हैं इन सब के लुक पर एक नजर...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

अपनी मेहंदी सेरेमनी में ईरा काफी गॉर्जियस दिख रही थी। उन्होंने पेस्टल पिंक कलर का लंहगा पहना था। गले में मैचिंग व्हाइट नेकलस, माथे पर मांगटीका, ओपन हेयर्स और डॉर्क मेकअप में अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया था। वहीं उनके मंगेतर मधु मंटेना क्रीमी कलर के कुर्ता पजामा में काफी हैंडसम दिख रहे थे।

PunjabKesari

एक्टर निखिल द्विवेदी मेहंदी सेरेमनी में अपनी पत्नी के साथ नजर आए। उनकी पत्नी गौरी येली ड्रेस में दिखी वहीं निखिल व्हाइट कुर्ता पजामा में काफी हैंडसम दिख रहे थे । 

PunjabKesari

राजकुमार राव भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए। कपल ने मैचिंग आउटफिट कैरी किया था। जहां पत्रलेखा ने ग्रे शेड स्लीव्लेस सूट हाई पोनी, मैचिंग नेकपीस और ईयररिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था। वहीं राजकुमार भी ग्रे कुर्ता और ब्लैक पजामा में हैंडसम लग रहे थे।  

PunjabKesari

बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन ने फंक्शन की पूरी लाइमलाइट ले ली। एक्टर ने व्हाइट कुर्ता पजामा के साथ मैरुन ब्लेजर कैरी किया था । साथ में ब्राउन शूज पहनकर अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया। ऋतिक ऑवरऑल लुक में इतने हैंडसम दिख रहे थे कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था।

PunjabKesari

आमिर खान एक दम कूल सिम्पल से स्टाइल में सेरेमनी अटेंड करने पहुंचे उनका यही स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया। 

PunjabKesari

अब्बास टायरवाला भी इस इवेंट में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। जहां अब्बास ने ग्रीन शर्ट पेंट और शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। वहीं उनकी पत्नी रेड ब्लैक साड़ी में काफी सुंदर दिख रही थी। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग नेकलेस वियर किया था। 

PunjabKesari
 

Related News