22 NOVFRIDAY2024 1:49:41 PM
Nari

CBSE 2020: बोर्ड ने छात्रों की सुरक्षा के लिए जारी किए जरूरी दिशा निर्देश

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 19 May, 2020 12:57 PM
CBSE 2020: बोर्ड ने छात्रों की सुरक्षा के लिए जारी किए जरूरी दिशा निर्देश

10वीं और 12वीं की जितनी भी बची परिक्षाएं हैं वो अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में होगी। बोर्ड की तरफ से डेटशीर्ट जारी की गई वहीं कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन दिशा निर्देशों का पालन करना हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होगा। कोरोनावायरस के चलते बोर्ड ने ये निर्देश दिए हैं ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो।

PunjabKesari

इन निर्देशों को लेकर सीबीएससी ने एक नोटिस भी जारी किया है। जिसके अंतर्गत ये निर्देश इस प्रकार होगें..

1. सभी स्‍टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्‍क से कवर करेंगे।
2.सभी छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा।
3. सभी स्‍टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।
4. कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभिभावकों को अपने बच्‍चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताना होगा। 
5. अभिभावाकों को यह सुनिश्‍चित करना होगा कि उनका बच्‍चा बीमार न हो। 
6. परीक्षा देते समय सभी स्‍टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।
7. स्‍टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा। 
8 . पैरंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो।

Related News