अपनी शादी का दिन सभी के लिए बेहद खास होता है और इससे और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए आप और हम न जाने कितनी ही तरह की तैयारियां करते हैं। बात अगर दुल्हन के इस्तेमाल वाली जरुरी सामान की करें तो उसकी लिस्ट तो बहुत लंबी है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें आपको अपने साथ हमेशा कैरी करना जरुरी होता है।
सेफ्टी पिन
कई बार जल्दबाजी में आपका ऑउटफिट फट जाता है या सैंडल टूट जाते हैं, जिसके कारण आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप शादी के दिन क्लच में सेफ्टी पिन जरुर कैरी करें।
लिपस्टिक
बता दें कि आपको अपने क्लच में एक एक्सट्रा लिपस्टिक शेड जरुर ही कैरी करना चाहिए। ध्यान रहे कि ये वही लिपस्टिक हो जो पहले से आपके लिप्स पर लगी हो ताकि कलर अलग-अलग होने के चलते आपके होंठ अजीब न नजर आने लगे।
मिरर
शादी के दिन सभी की नजरे दुल्हन पर टिकी होती हैं और ऐसे में आप कैसी दिख रही हैं, ये बेहद मायने रखता है। इसलिए अपने साथ आप एक छोटे साइज का कॉम्पैक्ट मिरर जरुर कैरी करें।
कॉम्पैक्ट पाउडर
शादी में दुल्हन बहुत से लोगों से मिलती है, जिससे पीसना आता है और मेकअप भी खराब होने लगता है। इसलिए बीच- बीच में मेकअप कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट किया जाना बहुत जरुरी है।
बैंडेज
सारी महिलाएं लंबे वक्त तक हील्स पहनने की आदि नहीं होती। कई महिलाएं हील्स में आरामदायक महसूस नहीं करती। इसलिए अपने क्लच में 2-3 बैंडेज जरुर कैरी करें।