05 DECFRIDAY2025 3:17:26 PM
Nari

दुल्हन बनने जा रही हैं? तो ये 6 मेकअप की गलतियां बिल्कुल न करें, वरना पछताना पड़ सकता है!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 16 Jul, 2025 01:09 PM
दुल्हन बनने जा रही हैं? तो ये 6 मेकअप की गलतियां बिल्कुल न करें, वरना पछताना पड़ सकता है!

नारी डेस्क:  शादी का दिन हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है। हर दुल्हन चाहती है कि वो इस दिन सबसे खूबसूरत और परफेक्ट लगे। लेकिन मेकअप से जुड़ी कुछ आम गलतियां इस खास दिन पर लुक को बिगाड़ सकती हैं। खासकर बरसात के मौसम में, जब नमी और पसीना मेकअप को खराब कर सकते हैं, तब सावधानी और भी जरूरी हो जाती है। अगर आप मानसून वेडिंग प्लान कर रही हैं, तो नीचे बताई गईं 6 बड़ी गलतियों से बचना बेहद जरूरी है।

 मेकअप ट्रायल न लेना

अक्सर लड़कियां मेकअप ट्रायल को नजरअंदाज कर देती हैं, जो एक बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है। आपको शादी से कम से कम 1 महीने पहले मेकअप आर्टिस्ट से ट्रायल ज़रूर लेना चाहिए। इससे यह पता चल जाएगा कि आपके स्किन टोन और टाइप के हिसाब से कौन-से प्रोडक्ट्स सूट करेंगे।

PunjabKesari

 शादी के दिन नया लुक ट्राय करना

शादी वाले दिन कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना बिलकुल भी सही नहीं है। अचानक नया हेयरस्टाइल या मेकअप लुक आजमाना रिस्क भरा हो सकता है, जिससे पूरा लुक बिगड़ सकता है। ट्राइड एंड टेस्टेड लुक ही अपनाएं।

 स्किनकेयर में लापरवाही

खूबसूरत मेकअप तभी उभरकर आता है, जब आपकी त्वचा अंदर से हेल्दी हो। शादी से 3 से 6 महीने पहले ही एक स्किन केयर रूटीन शुरू करें। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड, मुलायम और ग्लोइंग रहेगी।

PunjabKesari

 टच-अप किट न रखना

पार्लर से तैयार होकर आना काफी नहीं होता। आपको अपनी एक टच-अप किट ज़रूर साथ रखनी चाहिए। इसमें लिपस्टिक, कॉम्पैक्ट, टिशू पेपर, ब्लॉटिंग पेपर और एक छोटा मिरर जरूर रखें ताकि मेकअप खराब होने पर आप तुरंत ठीक कर सकें।

आई लैशेज को बिना ट्रायल पहना

नकली आई लैश पहनने से लुक निखरता है, लेकिन अगर ये आंखों में जलन या खुजली देने लगे तो पूरा लुक खराब हो सकता है। इसलिए मेकअप ट्रायल में आई लैश भी जरूर टेस्ट करें। बरसात के मौसम में वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन उससे पहले उसका टेस्ट करना भी जरूरी है। देख लें कि आपका काजल, मस्कारा, फाउंडेशन और लिपस्टिक पसीने या आंसुओं से खराब तो नहीं हो रहा।

PunjabKesari

अगर आप इन 6 गलतियों से बच जाएं तो न सिर्फ आप अपने ब्राइडल लुक में चार-चांद लगा सकती हैं, बल्कि शादी के दिन की खूबसूरत यादों को भी हमेशा के लिए संजो सकती हैं। तो बिना देर किए आज ही अपनी ब्राइडल टू-डू लिस्ट तैयार कर लीजिए और हर कदम पर स्मार्ट प्लानिंग कीजिए।  

 

Related News