22 DECSUNDAY2024 11:32:43 AM
Nari

Bridal Fashion: एक नहीं 10 तरीकों से दुपट्टा करें कैरी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Jun, 2021 07:36 PM
Bridal Fashion: एक नहीं 10 तरीकों से दुपट्टा करें कैरी

भारतीय ट्रेडीशनल आउटफिट बिना दुपट्टे के अधूरी लगती है। अगर बात ब्राइड्स की करें तो लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी किया बेहद अच्छा लगता है। जहां पुराने समय में दुल्हन शादी के लहंगे के साथ सिर्फ एक हैवी वर्क दुपट्टा कैरी करती थी वहां आजकल दुल्हनों में डबल दुपट्टे का क्रेज भी देखने को मिल रहा है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा हैं। वैसे शादी जैसे खास मौके पर आउटफिट तो यूनिक चूज कर लेते है लेकिन दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल वहीं घिसा-पिटा ट्राई करते हैं। 

PunjabKesari

आउटफिट की तरह दुपट्टा कैरी करने का स्टाइल भी हर मौके के लिए डिफरैंट होना चाहिए, ताकि आपके ओवर ऑल लुक को नया एक्सपेरिमेंटल लुक मिले। अगर आप सोच रही है कि दुपट्टे को कैसे अलग-अलग तरीकों से ड्रेप किया जा सकता है तो परेशान न हो क्योंकि आज हम इसी पर बात करने जा रहे हैं। हम आपको दुपट्टा ड्रेपिंग के डिफरैंट स्टाइल बताएंगे जिनसे आइडिया लेकर आप डिफरैंट लुक ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

सिंगल दुपट्टा दोनों कंधों पर पिनअप करें और फ्रंट की तरफ से ओपन करके ड्रेप करें। 

PunjabKesari

दुपट्टे को वेस्ट बेल्ट के साथ ड्रेप करें।  

PunjabKesari

दुपट्टे को  कैप की तरह ड्रेप करें। 

PunjabKesari

एजी (edgy) ड्रेप

PunjabKesari

कमरबंध ड्रेप के स्टाइल 

PunjabKesari

डबल दुपट्टा ड्रेप स्टाइल

PunjabKesari

एक दुपट्टे को शाॅल की तरह ड्रेप करें तो दूसरा सिर पर लें। 

PunjabKesari

प्लेटेड दुपट्टा ड्रेप स्टाइल

PunjabKesari

Related News