22 NOVFRIDAY2024 8:29:14 PM
Nari

झुर्रियों पर फुलस्टॉप लगाने वाले बोटॉक्स से हो सकता है Paralysis! स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Jun, 2023 11:19 AM
झुर्रियों पर फुलस्टॉप लगाने वाले बोटॉक्स से हो सकता है Paralysis! स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सुंदर कौन नहीं  दिखना चाहता। आजकल तो झुर्रियों छुपाने की चाह में तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम लोग तक बोटॉक्स का सहारा ले रहे हैं। ये चलन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि खूबसूरती निखारने वाले बोटॉक्स इंजेक्शन हमारे सेहत के लिए कितने हानिकारक हैं? वैज्ञानिकों का कहना है कि जो बोटॉक्स इंजेक्शन में जो जिस 'बोटोक्स टॉक्सिन' का इस्तेमाल किया जाता है वो आपके central nervous system को लकवाग्रस्त कर सकता है। 

PunjabKesari

त्वचा को र्झुी मुक्त  करने के लिए बोटॉक्स में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन समस्या यह है कि आपके चेहरे की चमक निखारने के अलावा ये आपके चेहरे को एक हिस्सा या पूरा हिस्सा ही लकवाग्रस्ता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के ब्रेन इंस्टीट्यूट लेबोरेटरी के प्रोफेसर फ्रेडरिक म्यूनियर ने चेतावनी देते हुए कहा "शोध के दौरान यह बात सामने आई है कि त्वचा के अंदर पहुंचाया गया कुछ टॉक्सिन (जहर) हमारी तंत्रिका कोशिकाओं के सहारे केंद्रीय स्नायुतंत्र तक पहुंच जाता है।" उनका कहना है कि अब तक की खोज के मुताबिक, चिकित्सकीय तौर पर अभी तक बोटॉक्स के कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं।  

PunjabKesari

लेकिन यह पता लगाना जरूरी है कि ये टॉक्सिन किस तरह हमारे शरीर के central nervous system  तक पहुंचते हैं, क्योंकि इस रास्ते का इस्तेमाल अन्य रोगाणुओं जैसे वेस्ट नील या रेबीज के विषाणुओं द्वारा भी किया जा सकता है।

प्रोफेसर फ्रेडरिक म्यूरियन की प्रयोगशाला में शोधार्थी टोंग वांग ने कहा, "पहली बार हम बोटॉक्स टॉक्सिन को काफी तेज गति से अपनी तंत्रिका कोशिकाओं में गुजरते देखने में सक्षम हुए।"

PunjabKesari

आपको बता दें कि बोटॉक्स में इस्तेमाल होने वाले टॉक्सिन bacterium Clostridium botulinum से लिए जाते हैं।

Related News