22 DECSUNDAY2024 9:40:40 PM
Nari

SSR Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश स्टार्स, बोले- सत्य हमेशा जीतता है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Aug, 2020 01:25 PM
SSR Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश स्टार्स, बोले- सत्य हमेशा जीतता है

सुशांत केस में उनके फैंस लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत केस की जांच सौंप दी है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बिहार-पटना में दर्ज की गई एफआईआर को भी सही बताया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार को भी इसका पालन करने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स समेत बाॅलीवुड स्टार्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है। 

कंगना रनौत

टीम कंगना रनौत ने ट्विट कर लिखा, 'मानवता की जीत हुई है, सुशांत सिंह राजपूत की लिए लड़ रहे योद्धाओं को बधाई।' 

 

PunjabKesari

 

अक्षय कुमार

बाॅलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया। सत्य की हमेशा जीत होती है।' 

 

PunjabKesari

 

अनुपम खेर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जय हो.. जय हो.. जय हो।' 

 

PunjabKesari

 

कृति सेनन 

कृति सेनन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ट्वीट कर लिखा, 'पिछले 2 महीने हर चीज इतनी धुंधली होने के साथ बेहद बेचैन थी। सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई को सुशांत के मामले की जांच करने का आदेश देना इस उम्मीद की एक किरण है कि सच्चाई अब चमक जाएगी। सभी को विश्वास है, अटकलें बंद करो और अब सीबीआई को अपना काम करने दो!'

 

PunjabKesari

Related News