18 SEPWEDNESDAY2024 6:51:48 AM
Nari

LFW 2022 Day 4: Stunning लुक में रैंप फिर उतरीं कंगना, वहीं, ब्लैक ड्रैस में दिव्या खोसला भी ले गई लाइमलाइट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Mar, 2022 10:41 AM
LFW 2022 Day 4: Stunning लुक में रैंप फिर उतरीं कंगना, वहीं, ब्लैक ड्रैस में दिव्या खोसला भी ले गई लाइमलाइट

दिल्ली में आयोजित 2 दिवसीय ऑन-ग्राउंड ज्वाइंट फैशन वीक का कल आखिरी दिन था।  FDCI X लैक्मे फैशन वीक 2022 के आखिरी दिन कई बॉलीवुड हस्तियों का जलवा देखने को मिला। दिव्या खोसला, पूजा हैगड़े, कंगना रनौत, नरगिस फाकरी ने लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन रैंप वॉक की। FDCI X लैक्मे फैशन वीक में @6degree.co के कलैक्शन में कई बॉलीवुड हस्तियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।

सबसे पहले बात करते हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत की , जोकि फैशन डिजाइनर varun chakkilam के लिए शोस्टॉपर रहीं। उन्होंन सिल्वर कलर का लहंगा पहनकर रैंप पर जलवा बिखेरा। हमेशा की तरह कंगना ने अपने सिंपल लुक से सारी लाइमाइट लूट ली।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाकरी FDCI X Lakmé Fashion Week में @6degree.co के शो स्टॉपर के रूप में Romaa के लिए रैंप पर उतरीं। उन्होंने रैड कलर का सूट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। साथ ही नाक में पहनी हुई नथ उन्हें इंडियन लुक दे रही थी।

FDCI X लैक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े @6degree.co में डिजाइन keerthi kadire के लिए शोस्टॉपर रहीं। पूजा हेगड़े ने पेस्टल लहंगा पहना था, जो रंगीन फूलों की कढ़ाई से भरा हुआ था। उनका स्ट्रैपी ब्लाउज़ वी-नेक और कर्व्ड हेम के साथ था, जो उनके टोन्ड मिडरिफ को दिखाता था। इसके साथ उन्होंने शीर दुपट्टा लिया था, जो उनके देसी लुक को कंपलीट कर रहा था।

हमेशा की तरह दिव्या खोसला इस बार फिर इंडियन लुक से फैंस का दिल जीत ले गई। दिव्या डिजाइनर sejal kamdar के लिए शोस्टॉपर बन रैंप पर उतरीं। उन्होंने ब्लैक और क्रीम कलर का सूट पहना थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं थी।

Related News