28 APRSUNDAY2024 6:36:52 PM
Nari

हर मौसम में उबलता है इस नदी का पानी

  • Updated: 22 Mar, 2017 05:41 PM
हर मौसम में उबलता है इस नदी का पानी

ट्रैवलिंगः  दुनिया में बहुत सी नदीयां,झीलें,सागर और झरनें हैं जो किसी न किसी खासीयत के कारण फेमस है। आज हम जिस फेमस नदी की बात कर रहे हैं वह दक्षिण अमरीका के अमेजन बेसिन में स्थित है। इसकी खास बात यह है कि नदी का पानी हर मौसम में गर्म ही रहता है। इस कुदरती रूप से उबलते हुए पानी को देखने के लिए भारी तादाद में पर्यटक यहां आते हैं। इस नदी के कुंड का पानी इतना ज्यादा गर्म होता है कि इसे हाथ लगाने से जलने का डर रहता है।


नदी की खोज  Andres Ruzo नाम के एक शख्स ने की थी। इसकी लंबाई 6.4 किलोमीटर,चौडाई 82 फीट और गहराई 20 फीट है। कही जाता है कि रूजो ने इसकी खोज 2011 मेें की थी। नदी का पानी इतना गर्म है कि इसकी चाय बन सकती है। गलती से भी इस पानी को हाथ लगाना भारी पड़ सकता है। 


Boiling River के नाम से मशहूर इस झील के हर तरफ भाप ही दिखाई देती है। ऐसा भी माना जाता है कि पानी के गर्म होने की वजह ज्वालामुखी भी हो सकता है। इस पानी और कुदरत के नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ यहां लगी रहती है। 

Related News