23 DECMONDAY2024 2:54:13 AM
Nari

पहली बार Paris Fashion Week में ब्लूनी ने किया अपने ब्रांड का प्रदर्शन

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Oct, 2022 01:00 PM
पहली बार Paris Fashion Week में ब्लूनी ने किया अपने ब्रांड का प्रदर्शन

पेरिस फैशन वीक का शानदार आगाज हो चुका है। इस वीक के पहले हफ्ते में ही  ब्रांड ब्लोनी के क्रिएटिव डायरेक्टर अक्षत बंसल ने अपने कलेक्शन को शोकेस किया। डिजाइनर अक्षत ने अपने ब्रांड्स के सूट, जैकेट और ट्राउजर इस फैशन वीक में शो किए। अक्षत बंसल ने अपने ब्रांड ब्लोनी को पेरिस फैशन वीक में शो करने का अनुभव भी शेयर किया। तो चलिए आपको बताते हैं पेरिस फैशन वीक में ब्लोनी की कुछ खास झलक...

हाई- ग्लॉस शीन 

हाई ग्लॉस शीन की ड्रेसेज एक अलग तरह के फैशन को शो करती हैं। इनके यूनिक और क्रिएटिव डिजाइन ने अपने ब्रांड के साथ शोकेस किया ओर लोगों में अपने ब्रांड के प्रति लोगों को जागरुकता किया। इस यूनिक फैशन के साथ अक्षत ने ब्रांड ब्लूनी को रिप्रजेंट किया। 

PunjabKesari

लोगों के बीच प्रदर्शन करके मिला अनुभव 

अक्षत ने पहली बार अपने ब्रांड को प्रदर्शित करते हुए बताया कि- 'विश्व स्तर पर इस तरह का प्रदर्शन करना मेरे लिए बहुत ही उत्साहजनक था। मुझे यह थोड़ा असत्य लगता है। लोगों की प्रतिक्रिया हमारी अपेक्षाओं से भी ज्यादा थी। हालांकि अपने देश के बाहर प्रदर्शन करते हुए मुझे अपने ब्रांड को प्रदर्शित करना किसी सपने की तरह लगता है, मैं एक डिजाइनर के रुप में बहुत ही आश्वस्त महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि अब वास्तव में मैं आदर्श से आगे बढ़ सकता हूं और अपने ब्रांड को आगे लेकर जा सकता हूं, जिसका कभी मैंने सपना देखा था।' 

PunjabKesari

तोड़ना चाहते हैं देशों की सीमाएं

भौतिक टुकड़ों की अगर बात करें तो ब्लूनी अपने कपड़ों के जरिए लोगों को एक कम्फर्ट देता है। मैट्रिक्स को रीसेट करता है और अलग-अलग आयामों में स्थित होता है। अक्षत ने आगे बताया कि- 'हम अपने ब्रांड के रुप में राष्ट्र को बांधने वाली सीमाओं को तोड़ना चाहते हैं। हम ऐसे कपड़े बनाना चाहते हैं जो विश्व स्तर पर संबंधित हो।' 

PunjabKesari

Related News