नारी डेस्कः इस समय विद्या बालन (Vidya Balan) काफी सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि लोग विद्या बालन को भूल भुलैया 2 (bhool bhulaiyaa 3) में देखने के लिए एक्साइटिड हैं। विद्या बालन वैसे तो साड़ी कैरी करती है लेकिन सूट और लहंगे भी उन पर बहुत अच्छे लगते हैं। हाल ही में सारेगामा के सेट पर पहुंची विद्या बालन ने ब्लैक कलर का अनारकली प्लाजो सूट पहना था। सूट पर हैवी डिटेलिंग वर्क था। भई अब अगर आप फेस्टिव सीजन के लिए कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो ये सूट तो परफेक्ट है। ब्लैक लगता विद्या का फेवरेट हैं। विद्या का ये अनारकली सूट भी देखिए। पूरे सूट पर खूबसूरत एम्ब्रायडरी थी।
अगर कुछ डिफरैंट ट्राई करना चाहती है तो विद्या की ये धोती स्टाइल ड्रेस देखिए जिसके साथ काफटन-केप स्टाइल जैकेट थी। इसके साथ विद्या ने सिर्फ सिंपल मांग टीका लगाया था।
View this post on Instagram A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)
एक इवेंट में विद्या बालन ने फ्लोर लैंथ सूट पहना था जिसके साथ गोल्डन जैकेट अटैच थी। कानों में हैवी झुमके विद्या पर बहुत जंच रहे थे। इस तरह की ड्रेसेज काफी ट्रैंड में है।
साड़ी में तो विद्या बालन क्लासी लगती हैं। लड़कियों को उनकी हर साड़ी लुक पसंद आती है। अब उनकी ये मैहरून गोल्डन कांजीवरम साड़ी देखिए जो उन्होंने अनंत अंबानी के वेडिंग इवेंट में पहनी थी।
अनंत अंबानी की आशीर्वाद सेरेमनी में विद्या ने यैलो कलर की लहंगा ड्रेस पहनी थी जिस पर सिल्वर गोटा-पट्टी लगी थी। इस लहंगे के साथ विद्या ने डबल दुपट्टा कैरी किया था। गजरा लगाकर चोटी की थी और बालों पर खूबसूरत ब्रोच एक्सेसरीज लगाई थी।
विद्या की हर ड्रेस ही वैसे प्यारी थी लेकिन आपके दिल को कौन सा आउटफिट भाया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।