23 DECMONDAY2024 2:57:57 AM
Nari

एक-दूसरे संग रोमांटिक हुए भारती और हर्ष, वायरल हो रहा Kissing वीडियो

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Dec, 2020 11:48 AM
एक-दूसरे संग रोमांटिक हुए भारती और हर्ष, वायरल हो रहा Kissing वीडियो

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को बीते कुछ दिनों पहले ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। यहां तक कि उनके घर से एनसीबी को गांजा भी बरामद हुआ था। हालांकि कोर्ट ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है। वहीं बीते 3 दिसंबर को भारती और हर्ष ने अपनी शादी की तीसरी सालगिराह मनाई। इस मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को खास अंदाज में शादी की सालगिराह की बधाई दी थी। वहीं अब दोनों की किस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है। 

इस वीडियो को हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि भारती सफेद लहंगे में नजर आ रही है। वहीं हर्ष ने सफेद रंग की टी शर्ट पहनी हुई है। दोनों की यह वीडियो आदित्य नारायण की रिसेप्शन पार्टी की है। वीडियो के साथ हर्ष ने लिखा, 'और कुछ नहीं बस प्यार।'

 

इससे पहले भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति हर्ष के साथ शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'प्यार का मतलब ये नहीं है कि आप कितने दिन, महीने या साल साथ रहे हैं। प्यार का मतलब तो वो है कि आप हर एक दिन एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। हैप्पी एनवर्सरी।' 

वहीं हर्ष लिंबाचिया ने भी इस खास मौके पर पोस्ट शेयर कर एक मैसेज लिखा था। हर्ष ने भारती के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'एक अच्छी शादी वो नहीं है जो आप ढूंढते हैं, बल्कि वो है जिसे आप बनाते हैं और आपको इसे बनाते रहना होगा। सालगिरह मुबारक हो।' आपको बता दें भारती और हर्ष 3 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधें थे। कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

Related News