22 DECSUNDAY2024 2:38:37 PM
Nari

FashionInspo: दुल्हन नहीं, Bridesmaids भी दिखें खूबसूरत, देखिए एक से बढ़कर एक ड्रैस

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Jan, 2022 04:58 PM
FashionInspo: दुल्हन नहीं, Bridesmaids भी दिखें खूबसूरत, देखिए एक से बढ़कर एक ड्रैस

शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन वेडिंग में सिर्फ दुल्हन ही नहीं बल्कि ब्राइड्समेड्स को भी नोटिस किया जाता है। अब वो चाहे दुल्हन की बहनें हो या सहेलियां। ऐसे में सिर्फ दुल्हन ही नहीं बल्कि ब्राइड्समेड्स का खूबसूरत दिखना भी बनता है। मगर, लड़कियां अक्सर कन्फ्यूज हो जाती हैं कि अपनी बहन या ब्रेस्ट फ्रेंड की शादी में क्या पहनें।

PunjabKesari

परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स आइडियाज दिखाएंगे जिससे आप भी अपने ब्रेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी में सबसे अलग दिख सकती हैं। चलिए देखते हैं ब्राइड्समेड्स के लिए एक से बढ़िया एक आउटफिट्स आइडियाज...

PunjabKesari

अपनी ब्रेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी में खूबसूरत दिखने के लिए आप पेस्टल कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

बेस्ट ब्राइड्समेड्स लुक के लिए आप इस तरह शाइनी वर्क लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सिंपल ब्राइड्समेड लुक चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

मेहंदी या संगीत पार्टी के लिए आप लहंगे के साथ मैचिंग बांधनी दुपट्टा वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप दुपट्टा कैरी नहीं करना चाहती तो इस तरह का रफल्स और टैसल्स वर्क वाला लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

कॉकटेल पार्टी के लिए आप इस तरह की कस्टम-मेड ऑफबीट गोल्डन साड़ी भी वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

All Picture Via - malvikaraaj

Related News