गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण त्वचा डल और ड्राई नजर आने लगती है। ऐसे में भागदौड़ भरी जिंदगी होने से बहुत सी महिलाओं के पास पार्लर जाने का समय नहीं होता है। अगर आप भी एक वर्किंग वुमन है। ऐसे में अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान नहीं रख पा रही है तो आप घर पर ही आसानी से तैयार होने वाले हर्बल फेसपैक को बनाकर लगा सकती है। नैचुरल चीजों से तैयार ये फेसपैक स्किन को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पहुंचाएगा। साथ ही आप कुछ ही मिनटों में हैल्दी, ग्लोइंग और क्लीयर स्किन पा सकते है। तो चलिए जानते है उन फैस मास्क को बनाने का तरीका...
1 तुलसी और पुदीना फेसपैक
सामग्री
तुलसी के पत्ते- आधा कप
पुदीना के पत्ते- 1 टेबलस्पून
पानी- आवश्यकतानुसार
विधि
. तुलसी और पुदीना के पत्तियों को पीसकर उसका पेस्य बना लें।
. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। आप चाहे तो इसे रातभर लगाकर रख सकते है।
. सुबह होने पर इसे ताजे पानी से धो लें।
औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी और पुदीना काफी गुणकारी होता है। इसका फेसमास्क बनाकर लगाने से पिंपल्स दूर चेहरा खिला-खिला नजर आता है। गर्मियों में इस पैक को लगाने से त्वचा पर ठंडक पहुंचती है।
2 पंपकिन और अंजीर का पैक
सामग्री
अंजीर- 2
कद्दू का पेस्ट- 2 टेबलस्पून
आलमंड ऑयल और गुलाबजल की कुछ बूंदे
विधि
. सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर कर मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
. इसे चेहरे पर लगाकर लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें।
. उसके बाद इसे गुलाबजल की मदद से उतारें।
. इस पैक को महीने में 1 बार जरूर लगाएं।
अंजीर और कद्दू में विटामिन्स, कैल्शियम, अल्फा हाइड्रो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट भारी मात्रा में मौजूद होते है। यह पैक त्वचा की डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर चेहरे की रंगत निखारता है। यह स्किन को गहराई से साफ कर क्लीन एंड क्लीयर स्किन दिलाने में मदद करता है।
3 अंगूर फेसपैक
सामग्री
अंगूर का रस- 2 टेबलस्पून
नींबू का रस- 1 टेबलस्पून
गेहूं के आटा- 1 टेबस्पून
विधि
. सभी चीजों को एक कटोरी में अच्छे से मिलाएं।
. तैयार पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
. पैक के सूख जाने के बाद रूई को थोड़ा गीलाकर इसे चेहरे के ऊपरी तरफ से चलाते हुए हल्के हाथों से हटाएं।
इसे लगाने से सनटैन की परेशानी दूर हो स्किन टाइट, ग्लोइंग और जवां नजर आती है। साथ ही ऑयली और नॉर्मल दोनों स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
4 मैरीगोल्ड फेसपैक
सामग्री
गेंदे के फूल- 3-4
शहद- 1 टीस्पून
कच्चा दूध- 1 टेबलस्पून
विधि
. सभी सामग्री को मिलाकर मिक्सी में डालकर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
. तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. 15-20 मिनट या सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाएं। इस फेस पैक को लगाने से स्किन को पौषण मिलने के साथ नमी बनाए रखने में मदद मिलती है। स्किन साफ, निखरी व ग्लोइंग नजर आती है।